उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 9 दिन से फंसे 41 मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनल के अंदर एक और पाइप डाला गया जिसकी मदद से श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा भोजन, पानी और ऑक्सीजन भेजी जाएगी।
इस पाइप की चौड़ाई 6 इंच है और 53 मीटर लंबा है। दावा किया जा रहा है कि अब टनल के अंदर फंसे श्रमिको को सेब, दलिया, खिचड़ी,और अन्य हल्के खाद्य पदार्थ भेजे जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द ही डाइट चार्ट बनाया जा रहा है।
सिलक्यारा टनल के अंदर 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। अब तक सुरंग के अंदर मजदूरों को पाइपलाइन के माध्यम से खाने में सूखे मेवे ही दिए जा रहे हैं। जिसमें काजू, बादाम, पॉपकॉर्न, भूने चने व मुरमुरे आदि शामिल है। सुरंग में दो-दो घंटे के अंतराल पर मजदूरों को खाना दिया जा रहा है।
वहां एक मुरमुरे की बोरी भी रखी गई है। जिसे पाइप लाइन में भरकर हवा के प्रेशर से आगे भेजा जा रहा था। जो कि बिहार व पूर्वांचल के लोगों का पसंदीदा खाना है। बीते बृहस्पतिवार शाम मजदूरों से जब कंपनी के कुछ लोगों ने बात की तो उन्होंने पेट दर्द और कब्ज शिकायत की थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने दूध व अंडे भोजन में देने का सुझाव दिया था, लेकिन पाइपलाइन से यह भेजना संभव नहीं था। ऐसे में 6 इंच का पाइप डाला गया।