Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister narendra modi) ने रविवार को शेखावाटी की सियासी पिच से कांग्रेस के खिलाफ जमकर बैटिंग की। राजस्थान के चुनावी रण और क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले के बीच पीएम ने तारानगर की चुनावी क्रीज पर 36 मिनट मैदान में डटकर कांग्रेस और करप्शन को निशाने पर लिया। मोदी के ‘फिरकी शैली’ के भाषण से तारानगर में भाजपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ के समर्थन में हुई चुनावी सभा पूरी तरह क्रिकेटमय हो गई। सभा में भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्वकप की खुमारी मोदी के भाषण में साफ दिखाई दी। पीएम मोदी ने भाषण को क्रिकेट से जोडकऱ कांग्रेस के रन आऊट होने भारत के हर मैदान में बुलंदी का परचम लहराने की गाथा भी बताई। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं में क्रिकेट प्रेमियों की तरह जोश भी भरा।
मोदी ने 36 मिनट के भाषण में एक के बाद एक बाउंसर फेंककर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, पांच साल तक कांग्रेस के नेता रन बनाना तो दूर एक दूसरे को रनआऊट करने में जुटे रहे। जो बचे वे भी महिलाओं और युवाओं पर अपने बयानों से ही हिट विकेट आऊट हो गए। पूरे पांच साल मैच फिक्सिंग ही चलती रही। कांग्रेस ही टीम ही खराब है तो ये क्या रन बनाएंगे। इनका पांच साल बहुत ही बुरा प्रदर्शन रहा है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा अब आपको पूरे हर पोलिंग बूथ पर 5-7 सैन्चुरी लगानी है और भाजपा को जितना है। भ्रष्टाचारियों की टीम को पूरी तरह मैच से बाहर करना है। पीएम ने सभा में सभी से अपने मोबाइल की लाइट जलवाकर भारतीय क्रिकेट टीम की विजय की शुभकमानाएं दी। इससे पहले उन्होंने दीपावली की सफाई में कांग्रेस के रूप में कचरे को भी साफ करने का भाजपा कार्यकताओं में जोश भरा। पीएम ने कांग्रेस नेताओं में सिर्फ अशोक गहलोत का एक बार नाम लिया और कांग्रेस का 33 बार नाम लेकर जमकर कोसा। वहीं भाजपा का 18 बार नाम लेकर उसे ताकत देने की अपील की। पब्लिक से कनेक्ट करने के अपने चिर-परिचित अंदाज में पीएम ने 28 बार सवाल उठाकर जनता को समर्थन लेने का प्रयास किया। और आखिर में कार्यकर्ताओं से अपने घर-घर प्रणाम का पैगाम भेजकर अपने लिए आशीर्वाद मांग लिया। किसान प्रधान तारानगर से किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए छह बार किसानों का मुद्दा भी उठाया।
किस मुद्दे पर क्या बोले पीएम
1. पेपर लीक: कांग्रेस ने युवाओं का भविष्य बेचा
पीएम मोदी ने पेपर लीक को लेकर कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य को बेचने का काम किया है।
2. किसान: यूरिया में भी लूट, सम्मान निधि अब दोगुनी
किसानों के मुद्दों को लेकर भी पीएम हमलावर दिखे। पीएम ने कहा कि तीन हजार की यूरिया की बोरी को भारत सरकार महज 300 रुपए में दे रही है। जबकि कांग्रेस में इसमें भी लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार आने पर यहां के किसानों को भी हर साल किसान सम्मान निधि के तौर पर 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
3. भ्रष्टाचार: लाल डायरी में दिख रही जादूगिरी
कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के जरिए पीएम ने सात बार घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगिरी लाल डायरी में दिख रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और पेपर लीक के जरिए कांग्रेस ने तिजोरी भरने का काम किया है।
4. पानी: जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछड़ा
शेखावाटी में पानी की समस्या के मुद्दे को लेकर भी वोट बैंक को सांधने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि 2014 में जब केन्द्र में भाजपा की सरकार आई तो देश के महज 13 से 14 फीसदी घरों में नल से पानी पहुंचा था। भाजपा ने सत्ता में आते ही इस दिशा में तेजी से काम शुरू किया तो देश के भाजपा शासित राज्यों में 70 फीसदी घरों तक नलों से पानी पहुंचना शुरू हो गया है। जबकि राजस्थान में यह योजना भ्रष्टाचार में उलझ गई। अभी यहां महज 50 फीसदी लोगों के घरों तक पानी पहुंचा है।
5. कानून व्यवस्था: शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, पीएफआई छूट
पीएम मोदी ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति को खत्म करने के लिए शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। जबकि पीएफआई को खुली छूट दी जाती है।