देरी से शुरू की खरीद, दीवाली पर रही मंडिया बंद, 15 नवंबर से कर दी समर्थन मूल्य पर खरीद बंद
किसानों के हितों का ध्यान करते हुए 30 नवंबर तक की जाए समर्थन मूल्य पर धान की खरीद
चंडीगढ़, 17 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान की खरीद 25 अक्टूबर को शुरू करने की घोषणा की पर 10 दिन लेट शुरू करके किसानों को परेशान करने का काम किया। अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2203 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीद का सरकार की ओर से घोषित 15 नवंबर को धान की खरीद बंद कर दी गई जबकि फसल अभी तक भी खेतों में खड़ी है। इस बार धान का सीजन लंबा चल रहा है तो खरीद का सीजन भी लंबा होना चाहिए। किसानों को पहले ही समर्थन मूल्य पूरा नहीं मिल रहा और समर्थन मूल्य पर खरीद बंद हो गई तो और नुकसान होगा, इसलिए 30 नवंबर तक खरीद का समय सरकार की ओर से बढ़ाया जाना चाहिए ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान न हो।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि मौसम के लिहाज से इस बार धान की आवक निर्धारित समय से पहले ही मंडियों में शुरू हो गई थी, मंडियों में धान लबालब भर गया था। इसके बाद 05 नवंबर को धान की खरीद शुरू की गई। इस दौरान सरकार ने पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए जिसके चलते कई खरीद एजेंसी बहुत कम मात्रा में धान की खरीद कर पाई । सरकार की नीति से परेशान किसानों ने यह मुद्दा भी उठाया लेकिन इस पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की । समर्थन मूल्य पर धान की खरीद का निर्धारित समय 15 नवंबर तय किया गया है पर इस दौरान भी धान की आवक तेज है सरकार की मंशा है कि किसानों को परेशान किया जाए और औने-पौने दामों में प्राइवेट एजेंसियां धान की खरीद कर सके। दीपावली के अवसर पर सिरसा में किसानों को बोनस की बजाय धान की खरीद को 05 दिन के लिए बंद कर दिया गया जिसका किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदेश सरकार ने धान की खरीद के लिए समय तो निश्चित कर दिया लेकिन इस दौरान भी सुचारू रूप से धान की खरीद नहीं करके किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा है कि जिस समय धान की रोपाई की गई थी तब हरियाणा के कई जिले घग्घर नदी की बाढ़ की चपेट में आ गए थे और फसलें डूब कर नष्ट हो गई थी। बाद में किसानों ने परमल धान की लेट वैरायटी पीआर-126 की रौपाई की थी जिसकी फसल अभी भी खेतों में खड़ी है जबकि सरकार 15 नवंबर को समर्थन मूल्य पर धान की खरीद बंद कर चुकी है। उन्होंने कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान की खरीद बंद होने से प्राइवेट एजेंसी धान खासकर परमल की खरीद में मनमानी करेंगे। किसान पहले ही बाढ़ की विभीषिका कर मार झेल चुका है अब उस पर धान के मूल्य को लेकर दोहरी मार पड़ सकती है। अगर सरकार वाकई किसान हितेषी है तो उसे समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 30 नवंबर तक जरूर करनी चाहिए ऐसा कर सरकार किसानों के जख्मों पर मलहम लगा सकती है।
सोशल मीडिया में अखबारों के माध्यम से केंद्र में प्रदेश की सरकार किसान हितेषी होने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन धरातल पर किसान विरोधी नीतियां लागू करके किसानों की अर्थव्यवस्था को बिगड़ने का काम कर रही है। प्रदेश में धान की खरीद के मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो सरकार की नीति स्पष्ट हो सकती है। प्रदेश की कई अनाज मंडियों में किसान अपनी धान की फसल बेचने के लिए आए लेकिन उनकी खरीद दो से तीन दिनों के अंतराल में हुई इस दौरान किसानों को परेशान करने का काम किया। धान की खरीद के मामले में सरकार की मंशा है कि प्राइवेट एजेंसियां औने पौने दामों में धान की फसल खरीद कर बाजार में महंगे भाव में बेच सके। सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के अलावा हर वर्ग को परेशान करने पर तुली हुई है खासकर बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने के नाम पर भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा व गठबंधन की सरकार प्रदेश में आई है तब से बेरोजगारी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।
………………………………………………………………………………………..
• State government is unnecessarily harassing paddy-producing farmers: Kumari Selja
• Procurement started late, Anaj Mandis remained closed on Diwali, and procurement at support price stopped from 15th November
• Considering the weather, paddy should be purchased at support price for at least two more weeks.
Chandigarh, 17 November. General Secretary of All India Congress, former Union Minister, member of Congress Working Committee and former state president of Haryana Congress, Kumari Selja said that the state government had announced to start the procurement of paddy on October 25 but by delaying the start by 10 days, it is trying to harass the farmers. Did the work November 15 is the last day announced by the government for purchasing paddy at the support price of Rs 2203 per quintal in the grain markets, while the crop is still standing in the fields. This time the paddy season is going on long, so the procurement season should also be long. Farmers are already not getting the full support price and if procurement is stopped at the support price, there will be further loss, hence the procurement time should be extended by a fortnight by the government so that the farmers do not suffer financial loss.
In a statement issued to the media, Kumari Selja said that this time due to weather, the arrival of paddy had started in the Anaj Mandis before the scheduled time, and the Anaj Mandis were filled to the brim with paddy. After this, procurement of paddy was started on 05 November. During this period, the government did not make any concrete arrangements due to which many procurement agencies were able to purchase paddy in very small quantities. Farmers upset with the government’s policy also raised this issue but the government did not react to it. The fixed date for purchasing paddy at support price has been fixed as 15th November, but even during this period, the arrival of paddy is fast. The government intends to harass the farmers and enable private agencies to purchase paddy at throwaway prices. On the occasion of Diwali, instead of giving bonuses to the farmers in Sirsa, the purchase of paddy was stopped for 5 days due to which the farmers had to suffer huge losses. The state government has fixed the time for the purchase of paddy but even during this time, it has harassed the farmers by not purchasing the paddy smoothly.
The state government at the Center is making tall claims of being farmer-friendly, through newspapers and social media, but on the ground, it is working to spoil the economy of farmers by implementing anti-farmer policies. If a high-level investigation is conducted into the matter of paddy procurement in the state, the government’s policy can become clear. Farmers came to many grain markets in the state to sell their paddy crops, but their procurement took place at a gap of two to three days, which caused trouble for the farmers. In the matter of paddy procurement, the government intends that private agencies should be able to buy the paddy crop at throwaway prices and sell it in the market at a higher price. Silja said that the state government is hell-bent on harassing every section of society except the farmers, especially the unemployed youth and is trying to mislead them in the name of providing them employment. He said that ever since the BJP and coalition government came to power in the state, the unemployment graph has been increasing day by day, apart from this the law and order situation in the state has become bankrupt.