PM Narendra Modi on Israel-Hamas conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 नवंबर) को इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच चल रहे युद्ध में हुई मौतों की निंदा की है। वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट (Voice of Global South Summit) में बोलते हुए पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में “नई चुनौतियों” के बारे में बात की और कहा कि भारत ने संघर्ष में “संयम बरता” है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त ग्लोबल साउथ के एकजुट होने का समय है। पीएम मोदी ने कहा कि, ”हमने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है। हम इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी कड़ी निंदा करते हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद भारत ने फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजी है। उन्होंने कहा, “यह वह समय है जब ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना चाहिए…”
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वैश्विक समृद्धि के लिए सबका साथ और सबका विकास जरूरी है। लेकिन हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियां उभर रही हैं।’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पिछले वर्ष दिसंबर में जब भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली, तो हमने इस फोरम में ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज को आगे बढ़ाना अपना दायित्व माना। हमारी प्राथमिकता थी कि G20 को ग्लोबल स्केल पर समावेशी और ह्यूमन सेंट्रिक बनाया जाए।’
https://twitter.com/i/broadcasts/1vAxRvPBowrxl
इजराइल हमास पर पीएम नरेंद्र मोदी की ये टिप्पणी भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के ठीक बाद आई है, जिसमें “पूर्वी यरुशलम सहित अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र और कब्जे वाले सीरियाई गोलान” में निपटान गतिविधियों की निंदा की गई है। भारत उन 145 देशों में शामिल था, जिन्होंने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, कनाडा और इजराइल सहित सात देशों ने विरोध में मतदान किया और 18 अनुपस्थित रहे।