10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड फॉर्म की अंतिम तिथि के बाद कैसे परीक्षा देंगे छात्र
दो महीने की नाममात्र पढ़ाई के बदले निजी स्कूलों को साल भर की फीस का भुगतान क्यों?
चंडीगढ़, 16 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन पूरी तरह गरीब विरोधी है। गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के नाम पर चलाई जा रही चिराग स्कीम सिर्फ इन्हें बहकाने के लिए है, न कि इनके बच्चों के कल्याण के लिए। चिराग स्कीम का फायदा निजी स्कूलों को हो, यही गठबंधन सरकार का मकसद है। इस स्कीम के तहत अब जो छात्र 10वीं व 12वीं कक्षा में दाखिला लेंगे, उनके सामने बोर्ड की परीक्षा देने का संकट खड़ा होने का अंदेशा बन गया है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि 01 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद 08 महीने बीतने पर चिराग योजना में दाखिले के लिए आवेदन लेना किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। जो छात्र अब निजी स्कूलों में चले जाएंगे, वे सत्र के आखिरी महीनों के दौरान किसी भी तरीके से न तो वहां के माहौल में ढल पाएंगे और न ही अपने सिलेबस को पूरा कर पाएंगे। इनके लिए सरकारी स्कूल में कराए गए पाठ्यक्रम और निजी स्कूल में चल रहे पाठ्यक्रम के बीच सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 24 नवंबर तक आवेदन गरीब परिवारों के बच्चों से मांगे गए हैं, जबकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड में फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की हुई है। ऐसे में 24 नवंबर तक दाखिले के आवेदन जमा होने पर दाखिला प्रक्रिया में दिसंबर का आधा महीने बीतने की पूरी संभावना है। अगर 10वीं व 12वीं कक्षा में किसी छात्र ने निजी स्कूल में दाखिला ले भी लिया तो उन्हें बोर्ड की परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि देर से दाखिले होने की सूरत में इन छात्रों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के पास कोई प्लान भी नहीं है। इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा इन्हें पढ़ाने की नहीं, बल्कि ओर अधिक पीछे धकेलने की है। सरकार खुद नहीं चाहती कि किसी गरीब परिवार का बच्चा पढ़-लिख कर बड़ा अधिकारी बने, इसलिए सोची-समझी साजिश के तहत इन बच्चों के देरी से दाखिले कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब सभी को पता है कि नया शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल से शुरू होता है तो फिर इनके दाखिले मार्च महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में ही क्यों नहीं करवाए गए। सत्र में अंत में दाखिले कराने से साफ है कि सरकार तीन महीने की पढ़ाई के बदले निजी स्कूलों को पूरे साल की फीस का भुगतान कर उन्हें मोटा मुनाफा कमाना चाहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सबका समान अधिकार है लेकिन दुर्भाग्यवश देश-प्रदेश में ऐसे गरीब परिवार के बच्चे है जो कि आर्थिक मजबूरियों के कारण या तो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते या फिर उनकी शिक्षा पैसों की तंगी के कारण बीच में ही छूट जाती है। इसके अलावा कई ऐसे गरीब परिवार के बच्चे है जो कि आर्थिक तंगी के कारण निजी स्कूलों में पढ़ाई भी नहीं कर पाते है और एक बेहतर भविष्य पाने की राह में पीछे रह जाते है। सरकार का दावा है कि इस समस्या के समाधान के लिए उसने हरियाणा चिराग योजना को शुरू किया है। ऐसी योजना का क्या लाभ जो कागजों तक सीमित हो। इसका लाभ जिन्हें मिलना चाहिए था उन्हें न मिलकर निजी शिक्षण संस्थानों को मिल रहा है, अगर सरकार इसकी निगरानी करती तो पात्र बच्चों को इसका लाभ जरूर मिलता पर सरकार की नीयत में पहले से ही खोट था। ये जनता है सब जानती है और आने वाले चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार से बदला जरूर लेगी।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
:-The ‘Chirag’ scheme of the state government is misleading the public in the name of education -Kumari Selja
:-How will students take exams after the deadline for 10th and 12th Class board forms – Kumari Selja
:-The state Government has launched the Chirag scheme to benefit private schools – Kumari Selja
:-The BJP-JJP Alliance Government is tampering with the state’s education system – Kumari Selja
:-Paying a year’s fee to private schools in exchange for just two months of study is wrong – Kumari Selja
Chandigarh, 16th, November
The General Secretary of the All India Congress Committee, former Union Minister, and member of the Congress Working Committee, Kumari Selja said that the BJP-JJP Alliance Government is entirely anti-poor. The Chirag scheme, run in the name of educating children from poor families in private schools, is not for the welfare of children but has been launched to deceive them. The sole aim of this scheme is to benefit private schools, this is the goal of the alliance government. Under this scheme, students who now enroll in the 10th and 12th grades face the looming issue of appearing for board exams. In a statement released to the media, Kumari Selja said that applying for admission under the Chirag scheme after eight months have passed since the start of the academic session on April 1st is not logical in any way. Students who now join private schools will neither be able to adjust to the environment nor complete their syllabus during the last months of the session. Balancing the curriculum taught in government schools with that of private schools will become difficult. She said that the government has asked for applications from children of poor families for admission to private schools by November 24, while the Haryana Board of School Education has set November 21 as the deadline for submitting forms for the 10th and 12th-grade exams. Hence, if applications for admission are accepted until November 24, there is a high chance that the admission process will stretch into December. Even if a student enrolls in a private school for the 10th or 12th grade, they might face difficulty in taking the board exams.
Kumari Selja said that the BJP-JJP alliance government has no plan to compensate for the losses in the education of these students due to delayed admissions. It is evident that the government’s intention is not to educate these children but to push them further behind. The government itself does not want a child from a poor family to become a high-ranking officer, hence, a conspiracy is being hatched to delay the admissions of these children. Due to the wrong policies prepared regarding the state government’s education, according to government figures from 2014 to 2023, millions of children have been forced to drop out of education. The government’s objective is not to provide education to students studying in government schools but to harass them and force them to quit. The former Union Minister Kumari Selja said that when everyone knows that the new academic session starts on April 1, why weren’t their admissions conducted in the last week of March or the first week of April? Delaying admissions till the end of the session clearly indicates that the government wants to benefit private schools by making students pay a full year’s fee in exchange for just three months of study.