रतलाम। जन-जन की आस्था का केंद्र रत्नपुरी के महालक्ष्मी मंदिर पर नोटो के साथ स्वर्ण आभूषण से किए गए अद्भूत शृंगार से माणकचौक महालक्ष्मी मंदिर जगमरा रहा था। विश्व प्रसिद्ध महालक्ष्मी के मंदिर पर शृंगार दर्शन के लिए दीपावली पर प्रदेश से साउथ, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ पूरे दिन उमड़ती रही। भक्तों को महालक्ष्मी का पाना व कुबेर पोटली का वितरण किया गया। मंदिर पर रात साउथ से भी कई भक्त मंदिर पर पहुंचे।
महालक्ष्मी के चरणों में कमल के फूलों को अर्पित कर आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के संजय पुजारी, दख परिवार, अतुल जैन, साउथ से आए भक्तों के साथ थाना प्रभारी प्रीति कटारे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर माता रानी के अद्भुत शृंगार के दर्शनलाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की। दीपावली पर हजारों भक्तों ने महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर दर्शन वंदन किए।
महालक्ष्मी पूजकर की आतिशबाजी
दीपावली पर महालक्ष्मी का भक्त जहां-जहां घर-कार्यालय, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर शुभ मुहूर्त में पूजन वंदन कर आशीर्वाद लेंगे, वहीं शहर के प्राचीन माणकचौक महालक्ष्मी मंदिर पर भी हजारों की संख्या में माता के दर्शनार्थ उमड़ेंगे। मंदिर पर आरती का आयोजन होंगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर धर्मलाभ लेंगे।
दीपावली पर दमका महालक्ष्मी का शृंगार
मातारानी के दरबार में शृंगार सामग्री लाने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं, शनिवार को तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर रजिस्ट्रर देखते हुए मंदिर के संजय पुजारी से जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान एसपी राहुलकुमार लोढ़ा के पिता इंदरचंद्र लोढा, सुभि लोढा व पायल लोढ़ा ने मंदिर पहुंचकर आरती कर शृंगार सामग्री रखी।
शृंगार में ये शामिल
माता के शृंगार में 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपए के नोटों के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण से मंदिर सुसज्जित नजर आ रहा था। नोटो की लड़ि़या लोगों को अचंभित कर रही थी, वही भक्त लम्बी लम्बी कतार में लगकर दर्शन कर रहे थे।