PM Modi Visit In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम को मेवाड़ में पहली चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां दक्षिण विस्तार योजना बलीचा में आयोजित सभा में वे शाम 6 बजे पहुंचेंगे। सभा में जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लोग आएंगें। पार्टी ने करीब 50 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। सभी विधानसभा क्षेत्र में बसों की व्यवस्था की गई है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सभा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियां गठित जिम्मेदारियां सौंपी है। शाम करीब 6 बजे मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए आमजन को संबोधित करेंगे। वे विशेष वायुयान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल आएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया संशोधित आदेश
पीएम मोदी की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर नो फ्लाई जोन के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल की ओर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार अब नो फ्लाई जोन में हेलीकॉप्टर उड़ान की अनुमति रहेगी। आदेश के अनुसार गुरुवार को उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए सुबह 6 बजे से आगामी 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, हॉट एयर बैलून इत्यादि की उड़ान पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देखी व्यवस्थाएं
नरेन्द्र मोदी की गुरुवार शाम को बलीचा दक्षिण विस्तार योजना में होने वाली सभा को लेकर बुधवार देर रात प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी व गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान चुनाव सहप्रभारी नितिन भाई पटेल ने व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।