09 सालों में प्रदेश में नहीं लगी कोई नई फैक्ट्री और न ही प्रदेश में हुआ कोई बड़ा निवेश
भाजपा-जजपा राज में बेरोजगारी तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ी, नौकरियों में भ्रष्टाचार चरम पर
चंडीगढ़, 01 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा हरियाणा में सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रही है जबकि वास्तविकता तो यह है कि भाजपा ने प्रदेश में झूठ, छल, प्रपंच, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के नौ साल पूरे किए हैं। स्कूल बंद किए जा रहे हैं और किसी न किसी बहाने से बुजुर्गों व महिलाओं की पेंशन काटी जा रही है। इन 09 सालों में प्रदेश में कोई नई फैक्ट्री नहीं लगी है और न ही प्रदेश में कोई बड़ा निवेश हुआ है। भाजपा-जजपा राज में बेरोजगारी तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ी हैं नौकरियों में भ्रष्टाचार चरम पर है और बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटक रहा है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाया जा रहा है और नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खराब कानून व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। कहीं हत्याएं हो रही हैं तो कहीं लूटपाट हो रही है। रंगदारी और फिरौती की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे सुशासन कहती है उसमें गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनहित के कार्य करने की अपेक्षा भाजपा केवल घोषणाओं से लीपापोती कर रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि यह गठबंधन जनता के विकास के लिए नहीं हुआ बल्कि लोगों को ठगने व भ्रष्टाचार के लिए हुआ है। कर्मचारी, किसान, शिक्षक व बुजुर्गों सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जो भाजपा-जजपा गठबंधन की नीतियों से परेशान न हो।
हरियाणा में बेरोजगारी दर पहुंची 9.0 प्रतिशत
कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी माना कि हरियाणा में भाजपा-जजपा राज में बेरोजगारी तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ी है जो की उत्तर भारत में सर्वाधिक है। बार-बार एजेंसी के आंकड़ों को नकराने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि 2013-14 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के समय बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी वो भाजपा राज में 2021-22 तक 9.0 प्रतिशत पर जा पहुंची। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत है। बेरोजगारी की दर में हरियाणा ने बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रदेश में नहीं लगी एक भी नई फैक्ट्री
उन्होंने कहा कि 2014 तक को प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे आगे रहा। लोग दूर-दूर से यहां रोजगार के लिए आते थे लेकिन 09 सालों में प्रदेश में कोई नई फैक्ट्री नहीं लगी और ना ही प्रदेश में कोई बड़ा निवेश हुआ। कई बड़ी परियोजनाएं दूसरे प्रदेशों में चली गईं। इसके अलावा हरियाणा में अभी 02 लाख सरकारी पद अभी भी खाली पड़े है। कई भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। भाजपा-जजपा राज में हरियाणा के युवा हताश और निराश है। हकीकत यह है कि भाजपा सरकार ने केवल अपने लिए काम किया है। गरीबों का शोषण किया जा रहा है। भाजपा ने केवल अपने लोगों का ही विकास किया है और उनके विकास के नौ साल का भाजपा आज जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब सच्चाई को समझ चुकी है और अब भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस में विश्वास जता रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी।
———————————————–
• BJP completed nine years of lies, deceit, fraud, corruption, unemployment and inflation in the state: Kumari Selja
• In 09 years, no new factory was established in the state nor any major investment took place in the state.
• Unemployment increased more than three times during BJP-JJP rule, corruption in jobs at its peak
Chandigarh, November 1. Kumari Selja, General Secretary of All India Congress Committee, former Union Minister, member of the Congress Working Committee, and former President of the Haryana Congress, stated that the BJP is celebrating the completion of nine years in government in Haryana, while the reality is that the BJP has spent nine years in the state implementing lies, deceit, manipulation, corruption, unemployment, and inflation. Schools are being shut down, and pensions for the elderly and women are being cut under various pretexts. In these nine years, no new factory has been established in the state, and there has been no significant investment either. Under the BJP-JJP rule, unemployment has increased more than threefold, corruption in jobs is at its peak, and unemployed youth are wandering in search of employment.
In a statement released to the media, Kumari Selja said that under the guise of employment, the youth are being deceived, and corruption is widespread in the name of jobs. She said that Haryana is struggling through a period of poor law and order. Murders are happening in one place while looting is happening in another. Incidents of extortion and trafficking are also increasing consistently. Every individual is feeling insecure.
She said that the BJP, which claims good governance, is not listening to the grievances of the poor. Rather than working for public welfare, the BJP is only engaging in lip service through its announcements. Questioning the BJP-JJP coalition, Kumari Selja said that this alliance was not formed for the sake of development but for deception and corruption. There will be no section, including employees, farmers, teachers, and the elderly, who will not be troubled by the policies of the BJP-JJP coalition.
The unemployment rate in Haryana has reached 9.0 percent. Kumari Selja said that even the central government has acknowledged that under the BJP-JJP rule, unemployment has increased more than three times, which is the highest in northern India. What will Chief Minister Manohar Lal Khattar, who repeatedly dismissed agency figures, say now? She said that during the Congress government’s time in 2013-14, the unemployment rate in Haryana was 2.9 percent, which has now reached 9.0 percent under the BJP rule until 2021-22. She stated that the national unemployment rate is 4.1 percent. Haryana has left behind Bihar, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Punjab, Himachal Pradesh, Rajasthan, Gujarat, Uttarakhand, Uttar Pradesh, and Jharkhand in the unemployment rate.
Not a single new factory has been established in the state. She said that by 2014, Haryana was leading in per capita income and per capita investment in the state. People used to come from far and wide for employment here, but in nine years, not a single new factory has been established in the state, nor has there been any significant investment. Many major projects have gone to other states. In addition, there are still 200,000 vacant government positions in Haryana. Many recruitments are marred by corruption. The youth of Haryana are hopeless and disillusioned under the BJP-JJP rule. The reality is that the BJP government has only worked for its own benefit. The poor are being exploited. The BJP has only developed its own people, and today it is celebrating its nine years of development. She said that the public has understood the truth now and will work to show the BJP the way out of power. She said that the people continue to trust the Congress and the Congress will emerge victorious in the upcoming Lok Sabha and Haryana Assembly elections.”