*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल के नए अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
डॉ KC शर्मा हायर एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष बनाए गए
फिलहाल KC शर्मा हायर एजुकेशन परिषद के उपाध्यक्ष है
केसी शर्मा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके है
चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर गठित समिति ने लगाई मुहर
चयन समिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता शामिल थे
*समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी जानकारी*
कुल 20 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए किया था आवेदन
स्क्रुटनी के बाद तीन लोगों के नाम का चयन हुआ था
सीएम ने कहा आज चयन समिति ने केसी शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है
—–
*पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से मैं पंजाब बोलदा कार्यक्रम में SYL पर हुई चर्चा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया**
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा सब अपने अपने हिसाब से बातें करते हैं
मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए कमेंट करना अच्छी बात नहीं
सबके अपने विचार है सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा वह मान्य होगा– सीएम
सतलुज यमुना लिंक नहर एक गंभीर विषय है सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले रहा है और उनके दिए निर्देश के हिसाब से ही सेटलमेंट होगी– सीएम
—
*हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई*
हरियाणा 1966 में जब बना उस वक्त है कहा जाता था हरियाणा अपने कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं दे सकेगा
आज हरियाणा की स्थिति पड़ोसी राज्यों से बेहतर है
चार लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं कोई भी आर्थिक संकट नहीं है– सीएम
खेल, उद्योग समेत हर क्षेत्र में हरियाणा बहुत आगे है– सीएम
देश के लिए खेल क्षेत्र में पदक जीतने वाले 40% खिलाड़ी हरियाणा के होते हैं– सीएम
आबादी के लिहाज से देश का 2% है हरियाणा जबकि देश सेवा में 10 फीसदी जवान शामिल है– सीएम
प्रति व्यक्ति के हिसाब से हरियाणा देश का सबसे ज्यादा जीएसटी एकत्रित कर रहा है हरियाणा एक समृद्ध यात्रा की तरफ बढ़ रहा है– सीएम
—
*सरकार के कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा शुरू करने पर भी मुख्यमंत्री ने दी जानकारी*
लंबे समय से प्रयास चल रहे थे कर्मचारियों की सुविधा मिले, लेकिन कुछ दिक्कतों का समाधान करना था
आज से हरियाणा के मत्स्य और बागवानी विभाग के कर्मचारियों के लिए सुविधा शुरू कर दी है
इस सुविधा की निगरानी की जाएगी जो भी कमियां होगी उन्हें दूर किया जाएगा– सीएम
—
*इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की तरफ से शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास से एक-एक मुख्यमंत्री की घोषणा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पलटवार*
वे जातिगत राजनीति करते हैं जबकि हम प्रदेश से चार सी को मिटाना चाहते हैं जिसमें कांग्रेस, क्राइम, कास्ट, बेस्ट राजनीति, करप्शन को खत्म करना चाहते हैं
बाकी पार्टियों जो करें उनका उनसे कोई वास्ता नहीं है हमारी सरकार का मतलब गरीबों की मदद करना है
सरकार की नजर में दो ही जातियां हैं एक अमीर और एक गरीब– सीएम
गरीबों के लिए हम काम कर रहे है कल करनाल में अंत्योदय सम्मेलन हो रहा है– सीएम