नेपाल बॉर्डर से नजदीक पीलीभीत जिले में उस वक्त लोगों की भीड़ एक निर्माण कार्य स्थल पर उमड़ पड़ी, जब खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की पीली धातू की मूर्ती निकलने की सूचना जंगल में आग के तरह क्षेत्र में फैली। बताया जा रहा है कि एक पानी की टंकी के निर्माण को लेकर चल रही खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की दुर्लभ व प्राचीन मूर्ति मिली है।
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील अंतर्गत गांव चार्ट फिरोजपुर धर्मशाला के पास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान मंगलवार सुबह 8 बजे जेसीबी से खुदाई कर निकाली गई मिट्टी में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इन्ही खेल रहे बच्चों को मिट्टी के ढेर से भगवान विष्णु की पीली धातु की मूर्ति मिली।
मिट्टी से मूर्ती निकलने की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँच गए। उन्होंने मूर्ति को उसी स्थान पर रखकर पूजा शुरू कर दी। आसपास के गांव के लोग भी मूर्ति को देखने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पानी की टंकी के लिए चल रहे खुदाई के कार्य को रुकवा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि जिस स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है वहां मंदिर बनवाया जाए।