चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स हरियाणा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मार्च महीने में हमारी बैठक हुई थी जिसमे कुछ मुद्दों लर सहमति बनी थी
जिसमें प्रमुख तौर पर निजी स्कूलों की जमीन पर छूट का मामला था
वन स्टेप अपग्रेडेशन का मुद्दा और हरियाणा बोर्ड टीचर्स पर लगे जुर्माने को माफ किया था और जमा हुए जुर्माने के रिफंड देने पर सहमति प्रदान की है
134-ए का जो पैसा बीते 9 सालों से सरकार पर बकाया है उसे सरकार जल्द से जल्द निजी स्कूलों को रिलीज कर दें
इससे स्कूल संचालकों को आर्थिक तौर पर बेहद राहत मिलेगी
सरकार ने स्पोर्टस फंड के लिए जो नियम बनाया है वह सरासर अनुचित है– कुलभूषण शर्मा
सरकार को सिर्फ उन बच्चों से स्पोर्ट्स फंड लेना चाहिए जो खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जबकि सरकार सभी बच्चों से स्पोर्ट्स फंड ले रही है जो कि सही नहीं है– कुलभूषण शर्मा
जिन निजी स्कूलों ने स्थायी मान्यता ले ली है उन स्कूलों को रिन्यू और रिव्यू सिस्टम से हटा दिया जाना चाहिए उन स्कूलों में इसकों लेकर किसी तरह का इंस्पेक्शन नहीं होना चाहिए
मान्यता लेते समय स्कूल संचालकों ने सभी नियमों को पूरा किया था ऐसे में जरूरत पढ़ने पर उनसे साधारण एफिडेबिट लिया जाना चाहिए — कुलभूषण शर्मा
सरकार ने जिन नियमों में हमें राहत दी है और बांड राशि भरने की बात कही है उस पर सरकार ने दो साल का समय दिया था– कुलभूषण शर्मा
हालात यह है जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें 31 मार्च तक का समय दिया गया है ऐसे में हमारे पास सिर्फ सिर्फ पांच माह का समय हैं हमारी मांग है हमें पूरा दो साल का समय दिया जाए
निजी स्कूलों के यू डाइस का मुद्दा भी हमारे लिए बेहद अहम है
इस मुद्दे के तहत 2003 से पहले बने स्कूलों जो सीएलयू 11 फुट के रास्ते के लिए चाहते हैं, उन्हें सरकार से इजाजत मिलनी चाहिए
प्लैज मनी के लिए शिक्षा मंत्री ने राहत देने की घोषणा की है फेडरेशन की मांग है कि इस मुद्दे पर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए
चिराग योजना के तहत जिन बच्चों के दाखिले किए गए हैं, उन्हें मान्य करार दिया जाए और हर तरह का अवरोध खत्म करके जिसका भुगतान बाकी रह गया है उसे तुरंत भुगतान किया जाए।
9वीं से 12वीं तक के बच्चों के मामले में शिक्षा मंत्री के संग हुई बैठक में सहमति बनी थी इसी मामले में इन बच्चों को चिराग के अनुसार 1100 रुपए का भुगतान किया जाए– कुलभूषण शर्मा
सीएम मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ हुई अहम बैठक में सीएम ने प्रस्ताव पास किया था कि सरकार हुड्डा की साइट स्टेट बोर्ड के निजी स्कूलों को देने को तैयार है।ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार इस मुद्दे पर नियम बना कर घोषणा करे और रियाती रेट पर हरियाणा बोर्ड के स्कूलों को साइट प्रदान करें, ताकि सीएम की सोच के अनुसार शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया जा सके