Chandigarh
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंन्त्री डॉक्टर कमल गुप्ता का बयान
यूएलबी में हमने प्रॉपर्टी आईडी देश मे सबसे पहले इसे हरियाणा ने लागू किया
2019 में इसको हमने लागू किया
जब हमने शुरू किया तो 30 लाख 24 हजार प्रॉपर्टी थी जब डेटा मिला तो 42 लाख 67 हजार प्रोपर्टी थी
आज 47 लाख 65 हजार प्रॉपर्टी आज है हमने एक – एक इंच को हमने नाप लिया है
पुरानी प्रॉपर्टी 34 लाख 45 हजार थी जिसमे से 34 लाख 40 हजार प्रोपर्टी को इट्रग्रेशन कर लिया है
पंचायतें जो निगमों में आ गई , लाल डोरे के अंदर है उनको भी हमने प्रोपर्टी आईडी मे ले लिया
जब मुख्यमंत्री ने इसको प्रधानमंत्री को बताया तो प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे इसे लागू करने को कहा
आज जो रजिस्ट्री होगी वो ऑटो मैटिक प्रॉपर्टी आईडी में चढ़ जायेगी
अनअथोराइजड कॉलनियो को हमने नियमित करने का काम शुरु किया है
494 कॉलनियो को हमने रेगुलराइज्ड किया है
31 जनवरी 2024 तक 800 से 900 कॉलोनियाँ रेगुलराइज्ड कर लेंगे
स्वामित्व योजना का तीसरा एक बड़ा काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा जो अनेक वर्षों से किराए या लीज पर है
इसमें टाइमलाइन फिक्स की थी जिसमे 31 दिसम्बर 2020 को जिनके 20 साल पूरे हो गए
इसके लिए 16666 में से 11868 ने अप्लाई किया उसमें से 5204 को अप्रूव किया है
प्रॉपर्टी 2003 से 2013 में 24 लाख प्रोपर्टी डिमांड रिजिस्टर में थी 3 लाख लोग टैक्स देते थे 75 करोड़ का रेवेन्यू मिलता था
32 लाख प्रोपर्टी हो गई 7 लाख टैक्स देते है 425 करोड़ आज टैक्स देते है
आज 42 लाख प्रॉपर्टी हो गई है अब उम्मीद है अच्छा खासा टैक्स आएगा
1 अप्रैल से 31 जुलाई तक छूट देते थे अब इसको बढ़ाया है 15 नवम्बर तक कर दिया है
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि 2023 में 3 नगर निगम , 4 परिषद और 21 कमेटियों में चुनाव होने है
18 निकायों में वार्ड बंदी का काम पूरा हो चुका है
5 यूएलबी में प्रारंभिक नोटिफिकेशन हो चुका है
5 बची है उनका ड्राफ्ट नोटिफिकेशन होना है कभी भी हमें आयोग कहेगा तो हम तैयार हो जाएंगे
यूएलबी का काम वार्ड बंदी और आरक्षण की सीटें निर्धारित करना है
पराली पर बोले कमल गुप्ता खुद का गिरेबान झांके केजरीवाल
पँजाब में कितनी पराली जलती है इसकी सेटेलाइट इमेज देखकर पता चलता है
हरियाणा में हमने काफी छूट दी है