चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान*
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी नसीहत
दिल्ली देश की राजधानी है इसको स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेवारी है लेकिन एक दूसरे पर आप नहीं लगाने चाहिए
आज पंजाब में हरियाणा के मुकाबले ज्यादा पराली जल रही है
पंजाब सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा जबकि हरियाणा अपने किसानों को सब्सिडी और प्रणाली प्रबंधन के लिए मशीन दे रहा है–मूलचंद शर्मा
हमने पराली जलाने वाले किसानों पर मुकदमे दर्ज किए हैं उनके चालान भी हुए हैं–मूलचंद शर्मा
1 नवंबर से दिल्ली में हरियाणा से BS 6 बसें ही जाएगी सरकार के पास 2200 bs6 बसे हैं–मूलचंद शर्मा
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लिए 375 इलेक्ट्रिक बसें के टेंडर जारी किए हैं–मूलचंद शर्मा
यह बसें एनसीआर के 10 जिलों में चलाई जाएगी–मूलचंद शर्मा
जनवरी तक यह बस ही सड़कों पर आ जाएगी बसों को लेकर चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं–मूलचंद शर्मा
हायर एजुकेशन मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कॉलेजों में लेक्चरर की कमी को माना–मूलचंद शर्मा
हरियाणा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉलेजों में 2000 लेक्चर और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी–मूलचंद शर्मा
नियमित भर्ती भी जल्दी की जाएगी–मूलचंद शर्मा
हरियाणा में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर परिवहन मंत्री ने कहा कि बीजेपी में बदलाव होते रहते हैं–मूलचंद शर्मा
बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह नहीं है जहां कुछ चेहरे बदलकर आते हैं–मूलचंद शर्मा
बीजेपी में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को फल जरुर मिलता है–मूलचंद शर्मा
बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और नेता पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं–मूलचंद शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष के बाद मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के बयान पर भी साधा निशाना
मूलचंद शर्मा ने कहा वह अब तक अपना एक जिला प्रधान बिना नहीं बना पाए हैं
उन्हें अपने ब्लॉक प्रधान का भी नहीं पता अपनी प्रदेश कमेटी का भी नहीं पाता
जबकि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है इसका पन्ना प्रमुख तक है
कांग्रेस के आज जो हालात हैं उसे लगता है कि 2024 में वह एक बार फिर केंद्र और हरियाणा में सत्ता से बाहर ही बैठेंगे भाजपा दोनों जगह पर अपनी सरकार बनाएगी
कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद चार उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर भी मूलचंद शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक पुराने नेता हैं इस तरह का बयान कोई शख्स तब देता है जब उसको लगता है कि उसके हाथ से कुछ जा रहा है
हरियाणा में सिर्फ 4 बिरादरी नहीं है बहुत सारी बिरादरियां हैं
सभी को साथ लेकर चलना ही बीजेपी का मकसद है
उप मुख्यमंत्री तो तब बनाएंगे जब पहले एमएलए बनेंगे