*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान*
*2 नवंबर को करनाल में होने वाली रैली को लेकर दिया बयान*
अंत्योदय हमारा विचार है
इस योजना में सीएम ने भी कई योजनाओं को जोड़ने का काम किया
जिनकी आय 1 लाख से कम है उनको आगे बढ़ाने का काम सरकार कर रही है
हमारी सरकार ने गरीबों को सम्मान दिया
जिन लोगों को अंत्योदय का लाभ हुआ उन लोगो के लिए कार्यक्रम करनाल में रखा है जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे
*ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर दिया बयान*
जेबीटी टीचर्स की ट्रांसफर हो गई है
लोग ट्रांसफर पॉलिसी से काफी खुश है
92% लोगों को उनका पहला स्टेशन मिला है
टीजीटी पीजीटी की ट्रांसफर पर रोक है
*भर्ती को लेकर दिया बयान*
काफी टीचर हमने भर्ती कर लिए है और आगे भी जल्द भर्ती की जाएगी
*आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोप को लेकर बोलते हुए कहा की*
आम आदमी पार्टी बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते है
जब दिल्ली में ये पॉलिसी बनाए तो उसी समय ये कहा जा रहा था कि ये पॉलिसी ठीक नहीं है
पिछले काफी लंबे समय से इस भ्रष्टाचार पर चर्चा हो रही थी जिसके बाद इसपर कार्यवाही की गई और आरोपियों पर गाज गिरी
*अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर दिया बयान*
प्राइवेट स्कूलों की सहमति से ये फैसला लिया गया
सीएम ने पहली मंजिल बनाने पर 25% की छूट देने की बात कही थी
*हरियाणा दिवस को लेकर दिया बयान*
हरियाणा ने बहुत तरक्की की
हरियाणा के जो भी नेता,अधिकारी रहे उन्होंने काफी अच्छा काम किया
चौधरी बंसीलाल के विजन के कारण प्रदेश में प्रगति हुई
उन्होंने प्रदेश में सड़के और बिजली देने का काम किया
हर स्तिथि में हरियाणा काफी मजबूत है