Maratha Quota Protest: महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन हिंसक हो गया। भीड़ ने NCP विधायक के दो विधायकों के घरों पर हमला करते हुए उनकी गाड़ियों में आग लगा दी।
महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक संदीप शिव सागर के घर में आग लगा दी गई। उनके घर पर खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद की बिल्डिंग को भी फूंक दिया।
इससे पहले आज महाराष्ट्र के बीड जिले में विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर भी मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र में मौजूदा विधायक के घर को आग लगाई प्रदर्शन करने वालों ने pic.twitter.com/KRTqysz7n8
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 30, 2023
बता दें कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बीड में दो विधायकों के घरों में आग लगा दी, वहीं शदर पवार गुट के NCP का दफ्तर भी जला दिया। मालूम हो कि एक विधायक प्रकाश सोलंके जिनका बंगला भी फूंक दिया गया है साथ ही बंगले में खड़ीं 8 से 10 टू-व्हीलर भी जलकर खाक हो गईं, वो अजित पवार गुट के एनसीपी गुट के विधायक हैं, जबकि संदीप शिव सागर एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायक हैं।
हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन
पता हो कि मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। आंदोलनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में बीड जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास को भी भीड़ ने अपना निशाना बनाया है।
विधायक और परिवार सुरक्षित
विधायक प्रकाश सोलंके का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जिस वक्त भीड़ का हमला हुआ उस समय वो अपने बीड वाले घर के अंदर मौजूद थे, हालांकि, हमले में उनके परिवार या स्टाफ के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी का काफी नुकसान हुआ है।