हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में आगामी 15 जून तक सभी टूटी हुई सडक़ों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुसार प्रदेश की सभी सडक़ों की हालात के सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। चरखी दादरी जिला में ओवरलोड और अवैध खनन के कारण हो रहे नुकसान को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। बैठक में रखे गए कुल 15 परिवादों में से उन्होंने मौके पर ही छ: का समाधान कर दिया और चार शिकायत पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पांच शिकायतों को अगली बैठक में सुनवाई के लिए लंबित रखा गया है।
उन्होंने सडक़ों की मरम्मत को लेकर शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी 15 जून तक पूरे प्रदेश की सभी टूटी हुई सडक़ों की मरम्मत करके सुधार किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से टूटी हुई सडक़ों की रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है और उस पर कार्य करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने अवैध खनन और वाहनों को लेकर रखी गई शिकायत पर कहा कि ओवरलोड कई इलाकों की समस्या है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा विशेष टीम में भी लगाई गई है। ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल जिला में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बिजली विभाग से संबंधित ट्यूबवेल कनेक्शन का स्थान परिवर्तित करने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने विभाग को अगले 7 दिन में समाधान के निर्देश दिए।