World Cup 2023, Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय जबर्दस्त फार्म से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 87 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था। रोहित शर्मा ने लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में एक मुश्किल पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ डटकर सामना किया। रोहित की इस पारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड को जोड़ लिया है। दरअसल, वनडे इतिहास में पहली बार किसी भी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर के दौरान 100 चौके और 50 छक्के लगाने का कारनामा किया है। रोहित शर्मा इस साल वनडे क्रिकेट में कुल 100 चौके और 50 छक्के लगा चुके हैं। वनडे इतिहास में इससे पहले किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस तरह का कारनामा नहीं किया गया था।
भारतीय टीम को रोहित शर्मा से आने वाले मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में एक अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम करते रहे हैं। रोहित शर्मा के इस विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण आने वाले बल्लेबाजों का काम भी आसान रहा है।
भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले और सभी मैचों में भारत को जीत मिली है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर सामने आई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। भारत की कोशिश इस वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की होगी।
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली का बल्ला भी वर्ल्ड कप में खूब चला है। हालांकि, कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार शून्य पर आउट हुए। लेकिन इससे पहले सभी मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए शानदार काम किया। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 95 रनों की पारी खेली। विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे।