*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
गृह विभाग में सरकारी खरीद को लेकर हुई सब कमेटी की बैठक
*बैठक के बाद गृह मंत्री अनिल विज का बयान*
*मनीष सिसोदिया की जमानत नही होने पर बोले विज*
केजरीवाल बहुत हांकते है वह सबसे ईमानदार है शायद ही देश की ऐसी कोई सरकार हो जो इतनी भ्रष्ट हो
जगह जगह पर तमाशा भी करते है फिर भी कोर्ट इनकी बातों को क्यों नही सुनता अब कोर्ट को क्या कहेंगे
कोर्ट के ऊपर तो यह आरोप नही लगा सकते– विज
*हाई पावर परचेस सब कमेटी की बैठक पर बोले विज*
कुछ आइटमें काफी देर से पेंडिंग थी, उनमें से अधिकतर परचेस की जा चुकी है कुछ पेंडिंग है अभी
*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कसे गए तंज की जेल का कमरा इंतजार कर रहा हैं, पर बोले विज*
इतनी केस चल रहे हैं जो कोर्ट में विचाराधीन ह मैने तो उस आधार पर कहा था
कोर्ट के ऊपर तो दीपेन्द्र हुड्डा का अधिकार नही चेलगा हुड्डा साहब जेल में होंगे यह पक्की बात है– विज
मैंने इन सारे मामलों का अध्यन किया हुआ है, जो मेरी विजडम कहती है उसके अनुसार हुड्डा जेल जाएगे– विज
*372 आईओ निलंबित करने वाले मामले पर बोले विज*
100 आईओ को निलंबित करने की रिपोर्ट विभाग ने दे दी थी, बाकियों के लिए कहा कि समय लगेगा
विभाग ने मंगलवार या बुधवार तक समय का समय मांगा है
372 की लिस्ट बनाकर और साथ ही किसी किस के पास एफआईआर कितने समय तक पेंडिंग रही है
सभी जिलो के एसपी को कहा है को स्क्रूटिनी करे जो मुझे कार्रवाई की डिटेल जानकारी भेजें– विज
*स्वास्थ्य विभाग वापिस लेने की सोशल मीडिया की खबरों पर बोले विज*
मुझे तो पता नही क्या चल रहा है, जो सोशल मीडिया पर चला रहे है उन्हें ही पता होगा वही चला रहे है