चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में शुगर केन कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई*
बैठक में बोर्ड के तमाम अधिकारी मौजूद
*बैठक के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी*
गन्ना बोर्ड की अहम बैठक हुई जिसमें प्राइवेट मिल के अधिकारी , गन्ना बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे
पिछले साल का आंकलन और अगले साल की योजना बनाई है
एक मिल को छोड़कर बाकी की पेमेंट हो चुकी है वो कोर्ट चले गए थे
किसानों को 194 करोड़ की सब्सिडी दी गई है
अगले साल गन्ने की 15023 किस्म आएगी– जेपी दलाल
इसका बीज बढ़ाने के लिए कृषि विभाग योजना देगा — जेपी दलाल
किसान को सब्सिडी भी दी जाएगी — जेपी दलाल
आने वाले साल में कॉपरेटिव मिल में एथनॉल प्लांट लगाए जाएं — जेपी दलाल
प्राइवेट मिलों को टारगेट दिया है जल्द एथनॉल प्लांट लगाए — जेपी दलाल
गन्ना किसानों के हित मे विचार विमर्श किया है — जेपी दलाल
*गन्ने का रेट बढ़ाने का फैसला एक दो दिनों में फैसला किया जाएगा*
*हम फिर गन्ने का रेट बढ़ाने जा रहे है*– जेपी दलाल
372 रुपये गन्ने का रेट है हरियाणा में सबसे अधिक भाव है लेकिन पिछले एक साल से पँजाब में ज्यादा रेट है– जेपी दलाल
पँजाब में पेमेंट हमारे मुकाबले नही हो रही है
पराली की समस्या पर जेपी दलाल ने कहा आंकड़े है कि आगजनी की घटनाएं पँजाब से आती है
प्रार्थना करते है पँजाब के किसानों व पँजाब सरकार से की पराली ना जलाएं
हरियाणा की वजह से दिल्ली में प्रदूषण नही है
पराली जलाने के नाम पर हरियाणा के किसानों को कृपया करके बदनाम ना करें– जेपी दलाल