चंडीगढ़, 20 अक्टूबर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को शास्त्री कालोनी अम्बाला छावनी स्थित गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर उनसे मिलकर शिष्टाचार भेंट की। यहां पहुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने महामहिम राज्यपाल को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने महामहिम राज्यपाल को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अपने राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया। श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में जीटी रोड के नजदीक करोड़ों रुपये की राशि से अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बन रहा है, 1857 में आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले अनसंग हीरो की याद में यह भव्य शहीदी स्मारक बन रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदी स्मारक का कार्य अंतिम चरण में है, इसका सिविल वर्क का अधिकतर कार्य किया जा चुका है। आर्ट वर्क से सम्बन्धित कार्य के टेंडर हो चुके हैं और जल्द आगे शेष बचे कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। यह स्मारक हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
इसके साथ-साथ उन्होंने महामहिम राज्यपाल को हाल ही में हुए घरेलू हवाई अड्डे के शिलान्यास के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस घरेलू हवाई अड्डे से न केवल अम्बाला छावनी के लोगों को बल्कि आस पास के क्षेत्र के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने अम्बाला छावनी में बने नेताजी सुभाष पार्क, फीफा से अप्रूव्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल खेल स्टेडियम, ऑल वैदर स्विमिंग पूल, उत्तर भारत का बेहतरीन नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी, बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर उपायुक्त डा0 शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के भाई राजेन्द्र विज, चाचा एस.डी. विज सेवानिवृत विंग कमांडर, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, शुभम विज, संजीव वालिया, विपिन खन्ना, राम बाबु यादव, अजय बवेजा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।