लाचार स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे हैं प्रदेश की जनता
न फॉगिंग का इंतजाम, न ही मरीजों की देखभाल के उचित प्रबंध
चंडीगढ़, 20 अक्तूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता लाचार स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे खुद के ठीक होने की आस कर रही है पर यह आस स्टाफ की कमी और सीमित संसाधनों के बीच दम तोड़ रही है। डेंगू व बुखार के अन्य मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालात बिगड़ने पर भी फॉगिंग तक का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। मौतों के आंकड़े सार्वजनिक न हों, इसलिए निजी अस्पतालों को डेंगू के केस रिपोर्ट करने से रोका जा रहा है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के मामले औसतन हर सप्ताह प्रदेश के किसी न किसी कोने से आते रहते हैं। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ चुकी सेहत को सुधारने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब बुखार और डेंगू का सीजन हर साल आता है तो फिर गठबंधन सरकार ने पहले से इसकी रोकथाम और उपचार की तैयारी क्यों नहीं की। शहरों व गांवों में न तो फॉगिंग करवाई गई और न ही बुखार को देखते हुए संवेदनशील घोषित इलाकों में मच्छरदानी वितरित की गई। यही नहीं, सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के समुचित इलाज के लिए भी पूरे इंतजाम नहीं किए गए। अब अन्य वर्षों के मुकाबले डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है तो गठबंधन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि फागिंग के नाम पर केवल कागजों का पेट भरा जा रहा है, जहां पर फाङ्क्षगग की बात कही जा रही है उसी क्षेत्र से डेंगू के मरीज आ रहे हैं। अधिकारी भी धरातल पर जाकर वस्तु स्थिति जानने का प्रयास नहीं करते जो कर्मचारियों ने लिखकर भेज दिया वहीं सही है जबकि जो कागजों में दिखाया गया है वैसा धरातल पर कुछ भी नहीं हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लैब, पैरा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और स्पेशलिस्ट डॉक्टर के हजारों पद खाली पड़े हैं। इनमें से काफी पद तो ऐसे हैं, जिनके लिए किसी तरह की भर्ती प्रक्रिया भी अभी तक शुरू नहीं की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ के हजारों पद खाली हैं। रेडियोलॉजिस्ट के 225, स्टाफ नर्स 2260 पद खाली हैं तो रेडियोग्राफर, एमपीएचडब्ल्यू, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ऑर्थो असिस्टेंट के पदों पर भी भर्ती नहीं की जा रही। कुमारी सैलजा ने कहा कि पीजीआईएमएस रोहतक जो अब मेडिकल यूनिवर्सिटी है, में डॉक्टरों के 45 प्रतिशत पद खाली हैं। इससे यहां बेहतर इलाज की आस में पहुंचने वाले हजारों लोगों के साथ ही एमबीबीएस, एमडी/एमएस की पढ़ाई करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार अनुरोध के बाद भी प्रदेश सरकार यूनिवर्सिटी को भर्ती प्रक्रिया चलाने की इजाजत नहीं दे रही है। इससे साफ है कि गठबंधन सरकार बीमार हो चुके स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त नहीं करना चाहती। हालात बिगड़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे है। परेशान जनता आने वाले चुनाव में इस सरकार को घर पर बैठाने का काम करेगी।
फोटो सैलजा
———————————
• Dengue Cases on the Rise Every Day, Public Gripped by Fear – Kumari Selja
• People Relying on the Government’s Lax Health Services: Kumari Selja
• Government Responsible for Ensuring Proper Healthcare for Dengue Patients: Kumari Selja
Chandigarh, October 20
General Secretary of All India Congress Committee and former Union Minister, Kumari Selja, said that the people of the state are falsely hoping for their health to improve based on Government health services. However, this hope is shattered due to the lack of staff and limited resources. Cases of dengue and other fevers are steadily increasing, and no arrangements for fogging are being made. The statistics of deaths are not made public, which is why private hospitals are prevented from reporting dengue cases.
In a statement released to the media, Kumari Selja said that the BJP-JJP Alliance government has no concern for the health of the people in the state. Cases of significant negligence in the health department are coming from various parts of the state every week. Despite this, neither are the health services being improved nor are any steps being taken to rectify the deteriorating health situation.
The former Union Minister said that when the season for fevers and dengue comes every year, the alliance government should have been prepared. Fumigation is not being carried out in cities and villages, and mosquito nets are not being distributed in sensitive areas. Furthermore, government hospitals are not adequately prepared to provide appropriate treatment for dengue patients. Now, in comparison to previous years, the number of people affected by dengue is increasing, and the coalition government is remaining silent.
Kumari Selja said that there are thousands of vacant positions for lab technicians, paramedical staff, doctors, and specialist doctors in the health department. Many of these positions have not even begun the recruitment process. She said that in the state, there are thousands of vacant positions for medical and paramedical staff. For radiologists, 225 positions are vacant, while for staff nurses, there are 2,260 vacant positions. Even positions like radiographers, MPHWs, lab technicians, pharmacists, and ortho assistants are not being filled. Kumari Selja mentioned that the medical university in Rohtak, which is now a medical university, has 45% of the doctor positions vacant. This is causing difficulties for thousands of people to receive better treatment and is also affecting those studying MBBS and MD/MS. Despite repeated requests, the state government is not allowing the university to carry out the recruitment process. It is clear that the coalition government does not want to improve the ailing health department.