Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. पंजाब में अचानक हुई बारिश से अनाज मंडियों में रखा हुआ अनाज भीग गया. इसको लेकर बादल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि झूठे दावों वाले विज्ञापनों पर रोजाना करोड़ों रुपये बर्बाद करने के अलावा जमीनी हालात पर भी नजर डालें ‘कठपुतली’ मुख्यमंत्री भगवंत मान.
बादल ने आगे लिखा, “पहले न तो गुलाबी सुंडी, न ओलावृष्टि और न ही बाढ़ का मुआवजा अब तक किसानों तक पहुंचा, अब मंडियों में पड़ी फसलों की बारिश से यह दुर्दशा हो रही है. याद है भगवंत मान, आपने घोषणा की थी कि मंडी में फसल सरकार की है, फिर चाहे बारिश से भीग जाए या कोई और नुकसान हो जाए, किसान को पूरी कीमत मिलेगी?”
ਝੂਠੇ ਦਾਅਵਿਆਂ ਦੇ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰਾਂ 'ਤੇ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਦੀ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਬਰਬਾਦੀ ਕਰਨ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਇੱਕ ਨਜ਼ਰ ਜਮੀਨੀ ਹਾਲਾਤਾਂ ਵੱਲ ਵੀ ਮਾਰ ਲਵੋ "ਕਠਪੁਤਲੀ" ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ @BhagwantMann ਜੀ।
ਨਾ ਪਹਿਲਾਂ ਗੁਲਾਬੀ ਸੁੰਡੀ ਦਾ, ਨਾ ਗੜ੍ਹੇਮਾਰੀ ਦਾ ਅਤੇ ਨਾ ਹੀ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦਾ ਕੋਈ ਮੁਆਵਜਾ ਕਿਸਾਨਾਂ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਕੋਲ ਹਾਲੇ ਤੱਕ ਪੁੱਜਿਆ, ਉੱਤੋਂ ਹੁਣ… pic.twitter.com/MwMbQlqhXd
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 19, 2023
अचानक हुई बारिश से किसानों पर पड़ी दोहरी मार
प्रदेश में अचानक हुई बारिश की वजह से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. बारिश की वजह से एक तरफ तो खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. दूसरी तरफ मंडियों में जो अनाज खुले में पड़ा था, वह भी भीग गया गया है, जिससे सड़ने का खतरा पैदा हो गया है.
बादल ने संदीप पाठक के बयान पर खड़े किए थे सवाल
दो दिन पहले सुखबीर बादल ने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक के बयान को लेकर भी आप को घेरा था. उन्होंने कहा था, “संदीप पाठक ने एसवाईएल नहर मुद्दे पर अपनी पार्टी और सरकार की विचारधारा स्पष्ट की है. इसके बाद कठपुतली भगवंत मान को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या खुले तौर पर एक बार स्वीकार करना चाहिए कि वह दिल्ली के लोगों के गूंगे और बहरे गुलाम हैं जो पंजाब के अधिकारों पर लुटेरों का कब्जा कर रहे हैं. संदीप पाठक आपको स्पष्ट कर दें कि पंजाब के पानी पर हरियाणा का कोई अधिकार नहीं है, अन्यथा आप अपनी मध्यस्थता अपने पास रखें.”