Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गुरुग्राम की सड़कों पर एक गाड़ी में कुछ युवक पटाखे चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बारे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) के डीसीपी वीरेंद्र विज (Virender Vij) ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी होने की वजह से युवकों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है.
डीसीपी वीरेंद्र विज ने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम पुलिस इस गाड़ी पहचान कर आरोपी युवकों को हिरासत में लेगी. वहीं कार के अंदर स्टंटबाजी करने को लेकर पुलिस अलग-अलग धाराओं में आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.
गुरुग्राम में चलती कार से पटाखे चलाने का वीडियो वायरल हुआ. pic.twitter.com/jxS29KbI3x
— HasNain Alam (@HassuNain) October 19, 2023
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि पिछले साल भी गुरुग्राम के साइबर हब रोड पर एक युवक अपनी चलती गाड़ी पर पटाखे जलाते हुए नजर आया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया था. आरोपी युवक को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
बिना नंबर वाली गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में गाड़ी पर नंबर न होने की वजह से पुलिस अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल पुलिस गाड़ी की तलाश करने में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्लानिंग के साथ बनाया गया वीडियो
माना जा रहा है कि वीडियो पूरी प्लानिंग के साथ बनाया गया है. क्योंकि, जिस समय वीडियो बनाया गया, तब गाड़ी के पीछे की साइड की नंबर प्लेट को हटा दिया गया. नंबर पता न चले इसलिए नंबर प्लेट को आधा ढक दिया गया. वीडियो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का बताया जा रहा है.