इजराइल और हमास के बीच जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने तेल अवीव पहुंचे। उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से काफी देर तक बात की। इस दौरान बाइडेन ने इजराइल को तैश में आकर कोई भी अनावश्यक कदम न उठाने की नसीहत दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “9/11 के बाद US ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं।” बाइडन ने अपने दौरे पर कहा, “मैं आगाह कर रहा हूं कि जब आप उस गुस्से को महसूस कर रहे हों, तो उससे प्रभावित न हों।
जो बाइडेन ने कहा, 9/11 के बाद, हम अमेरिकी गुस्से में थे। जब हमने न्याय मांगा और न्याय मिला तो हमने गलतियां भी कीं।
इजराइल-हमास जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल पहुंचे हैं। उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो ISIS से भी बदतर हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा। हम अपना वादा निभा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायलियों को अपने अब तक के सबसे घातक हमले को झेलने के बाद गुस्से में अंधे न होने की चेतावनी देते हुए चेतावनी दी कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने 11 सितंबर के बाद गलतियाँ कीं। शाम को अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने तेल अवीव में स्पीच दी। कहा- मैं फिर कहना चाहूंगा कि इजराइल और यहां के लोग खुद को अकेला न समझें। अमेरिका आपके साथ है। इजराइल में 7 अक्टूबर को हुआ हमला 9/11 से भी बड़ा है। यह बहुत छोटा देश है, और एक ही हमले में हजारों लोग मारे गए। बाइडेन ने नेतन्याहू से मुलाकात के बाद और इस स्पीच के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देेने से परहेज किया। हालांकि, जर्नलिस्ट्स उनसे कई सवाल पूछना चाहते थे।