NZ vs AFG Match Highlights: न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत अपने नाम की. मुकाबले में पहले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने जोरदार प्रदर्शन किया और फिर बॉलिंग डिपार्टमेंट ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को 139 रनों पर समेट दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 71 और कप्तान टॉम लाथम ने 68 रनों की पारी खेली. जबिक, गेंदबाज़ी में फर्ग्यूसन और सैंटनर ने 3-3 विकेट चटकाए.
रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34.4 ओवर में ऑलआट हो गई. टीम के लिए रहमत शाह ने 36 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 1 चौका शामिल रहा. वहीं टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम ने शुरुआते से लेकर आखीर तक लगातार विकेट गंवाए.
बांग्लादेश को पहला झटका छठे ओवर में 27 रनों के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा, जो 11 रन बनाकर चलते बने. फिर अगले ओवर में दूसरे ओपनर इब्राहीम जारदान 14 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. इसके बाद 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (8) को लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा. हालांकि इसके बाद कुछ देर अफगानिस्तान के विकेटों पर लगाम लगा, लेकिन 26वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने अजमतुल्लाह उमरजई (27) को कीपर कैच के ज़रिए आउट कर निपटाया.
इसके बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं सका और लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. 29वें ओवर में टिकाऊ पारी खेल रहे रहमत शाह 36 रन बनाकर चलते बने. फिर मोहम्मद नबी 07, राशिद खान 08, मुजीब उर रहमान 04, नवीन उल हक 00, और फज़ल हक फारूकी 00 रन पर आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. टीम ने आखिरी के चार विकेट सिर्फ 2 ओवर के अंदर गंवा दिए.
कीवी गेंदबाज़ों ने किया कमाल
न्यूज़ीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं मैट हेनरी और रचिन रवींद्र को 1-1 सफलता मिली.