CG Congress Second list: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 53 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इसमें 17 नए चेहरे हैं। वहीं 10 विधायकों के टिकट कटे हैं।
इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। कुल अब तक कांग्रेस ने 83 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब 7 सीटों पर अब भी नाम घोषित नहीं किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. नतीजे दिसंबर महीने की 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है। हालांकि इसको 9 कह सकते हैं। क्योंकि एक टिकट एक मौजूद विधायक के बेटे को ही दिया गया है। जिन विधायकों का टिकट कटा है।
1-बिलाईगढ़ सीट- चंद्रदेव राय
2-धरसीवां सीट- अनिता शर्मा
3-जगदलपुर सीट- रेखचंद जैन
4-मनेंद्रगढ़ सीट- विनय जायसवाल
5-प्रतापपुर सीट- प्रेमसाय सिंह टेकाम
6-रामानुजगंज सीट- बृहस्पति सिंह
7-सामरी सीट- चिंतामणी महाराज
8-लैलूंगा सीट- चक्रधर सिदार
9-पाली-तानाखार सीट- मोहित केरकेट्टा
10-रायपुर ग्रामीण सीट- सत्यनारायण शर्मा (बेटे को टिकट)