Upsets in Cricket World Cup History: वर्ल्ड कप में अक्सर बड़ी टीमों की बातें ही देखने को मिलती हैं।छोटी टीमों की जीत को लेकर बातें कम ही होती हैं लेकिन उलटफेर के बाद बड़ी टीमों की चर्चा गायब हो जाती है। वर्ल्ड कप में ऐसा कई बार देखने को मिला है जब किसी छोटी टीम ने बड़ी टीम को जोरदार पटखनी दी हो।
ताजा मामला वर्ल्ड कप 2023 का है। अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से पराजित किया। अफगानिस्तान ने 69 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर इस वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर कर दिया। ऐसे ही कुछ उलटफेर पहले भी हुए हैं, उनका जिक्र यहाँ किया गया है।
ज़िम्बाब्वे ने किये सबसे ज्यादा उलटफेर
ज़िम्बाब्वे की टीम आज वर्ल्ड कप में नहीं है लेकिन सबसे ज्यादा उलटफेर इस टीम ने किये हैं। 1983 के वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया। 1999 में भारत को 3 रनों से हराया था। इसी वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को भी पटखनी दे डाली थी।
केन्या का नाम भी लिस्ट में शामिल
अफ्रीका महाद्वीप से आने वाली इस टीम ने भी वर्ल्ड कप में दो बार अपसेट किये हैं। 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या ने वेस्टइंडीज को पराजित कर दिया था। अहम बात तो यह है कि मुकाबला पटना में खेला गया था। इसके बाद 2003 के वर्ल्ड कप में केन्या ने एक बार फिर धमाका किया और श्रीलंका को पराजित किया।
आयरलैंड ने 3 बार चौंकाया
आयरलैंड ने पहला उलटफेर 2007 के वर्ल्ड कप में किया था। आयरिश टीम ने पाकिस्तान को हराया। इसके बाद एक बार फिर से आयरलैंड ने 2011 के वर्ल्ड कप में किया। इस बार सामने इंग्लैंड की टीम थी। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड ने एक बड़ी टीम को हराया। इस बार वेस्टइंडीज को पराजय मिली।
बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान को हराया
साल 2007 में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इस हार के कारण भारतीय टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। 1999 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया था। लीग चरण में पाक टीम को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा।