Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बीच कैप्टन सचिन पायलट एक और परीक्षा दे रहे हैं। सचिन पायलट प्रादेशिक सेना में कैप्टन हैं। उन्होंने प्रादेशिक सेना में मेजर बनने के लिए पदोन्नति परीक्षा पार्ट बी दी है। इस परीक्षा में पास होते ही उन्हें मेजर बना दिया जाएगा। सचिन पायलट प्रादेशिक सेना में सितंबर 2012 में कैप्टन के रूप में पदास्थापित हुए थे। इसके बाद वह अपने यूनिट से पूरी तरह सक्रिय है।
सचिन पायलट नई दिल्ली स्थित प्रादेशिक सेना के मुख्यालय भी जाते रहते हैं। वह समय समय पर सेना के प्रशिक्षण में भी हिस्सा लेते रहते हैं। प्रादेशिक सेना युद्धक स्थिति में भारतीय सेना की सहायता के लिए बनाई गई है। यह सेना पैदल सेना का हिस्सा है। ऐसे में सचिन पायलट ऐसी स्थिति होने पर सैन्य अधिकारी के रूप में तुरंत रूपांतरित होकर अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
प्रादेशिक सेना ने 1962 और 1965 की जंग में जवानों और अधिकारियों बड़ी मजबूती से साथ दिया था। करगिल युद्ध के दौरान प्रादेशिक सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। ऐसे में राजनीति में सक्रिय सचिन पायलट जरूरत पड़ने भारतीय सेना के साथ बैकअब या कंट्रोल रूम में सेवाएं दे सकते हैं।