मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपने सभी 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे ट्वीटर पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। बता दें इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया था। बता दें कांग्रेस नेताराहुल गांधी आज मिजोरम के दौरे पर हैं।
राहुल गांधी आइजोल पहुंचे
मिजोरम में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के प्रचार के लिए सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आइजोल पहुंचे। आने के तुरंत बाद, कांग्रेस सांसद ने राज्य की राजधानी के चानमारी क्षेत्र से राजभवन तक पदयात्रा में भाग लिया, जिसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। बाद में उनका ललथनहावला सभागार में छात्रों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।
पार्टी ने राज्य में किया गठबंधन
मंगलवार को राहुल गांधी पहले आइजोलक्लब में राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर लुंगलेई जाने से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे। पार्टी ने उनके दो दिवसीय प्रवास के दौरान ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें पार्टी ने हाल ही में दो स्थानीय पार्टियों – पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) और ज़ोरम नेशनलिस्ट पार्टी (जेडएनपी) के साथ मिजोरम सेक्युलर अलायंस (एमएसए) का गठन किया है।