MP Assembly Election 2023 को लेकर तैयारी का सिलसिला जारी है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा-5 से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन बनेगा?, इसे लेकर फिलहाल मंथन किया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से विधानसभा-5 के लिए टिकट की रेस में 2 नाम फिलहाल नजर आ रहे हैं, जहां इन दोनों नामों के बीच ही टिकट की रेस दिखाई दे रही है।
श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने जा रही है, जहां कांग्रेस की पहली सूची में इंदौर की विधानसभा-5 से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने की संभावना भी जताई जा रही है।
इनके नाम सबसे आगे
इंदौर की विधानसभा-5 से कांग्रेस के दावेदारों पर एक नजर डाले तो इसमें सबसे पहला नाम कांग्रेस के युवा नेता स्वपनिल कोठारी का नजर आ रहा है। कोठारी युवा होने के चलते टिकट की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं विधानसभा-5 से कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराय पटेल का नाम भी टिकट की रेस में शामिल है। टिकट की रेस में शामिल सत्यनारायण पटेल का नाम सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, सत्यनारायण पटेल कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं, यही कारण है की पटेल की दावेदारी विधानसभा-5 से बेहद मजबूत मानी जा रही है.
कुछ ऐसी है कांग्रेस की तैयारी
सियासत के गढ़ इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, जहां कांग्रेस की ओर से लगातार अलग-अलग अभियानों को चलाया जा रहा है, तो वहीं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है। वहीं अब कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी, इसके बाद कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आएगी। इधर, जिन नेताओं को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। वह अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव हो चुके हैं, जहां वे लगातार कार्यकर्ताओं की बैठके ले रहे हैं।