Gold and Silver Price In India : नवरात्रि से पहले सोना और चांदी ने महंगाई का नया झटका दिया है। नवरात्र के ठीक पहले सोना 1,857 और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई है। पिछले सप्ताह के शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56,539 रुपए प्रति दस ग्राम था। अब यह 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इंडिया बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बताया है कि वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ा इजाफा हुआ है। चांदी पहले 67,095 रुपए से बढ़कर 69,731 रुपए प्रति किलो हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में इस हफ्ते 7 महीनों की सबसे बड़ी तेजी आई है। शुक्रवार तक 1 हफ्ते में सोना 3% तेजी के साथ 1,886.40 डॉलर प्रति आउंस हो गया। इसका मायने यह कि अब 10 ग्राम सोना करीब 55,385 रुपए में मिलेगा। देव उठनी एकादशी के बाद शादी विवाह का माहौल होगा। ऐसे में कीमत में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।