Kalu Baba in Israel Palestine War: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग में राजस्थान के कालू बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह ये है कि इजराइल फिलीस्तीन युद्ध में हर तरह बम धमाकों की गूंज हैं। हजारों लोग मारे जा चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। सकुशल भारत आने वालों की भी कमी नहीं है। इन सबके बीच कालू बाबा इजराइली सैनिकों को खाना बनाकर खिला रहे हैं।
दरअसल, गोलियों की आवाज के बीच कालू बाबा इजराइल में ही डटे हुए हैं। भारतीय कालू बाबा ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ की बात को इजराइल में साकार कर रहे हैं। रोजाना सौ से डेढ़ सौ इजराइली सैनिकों को भोजन मुहैया करवा रहे हैं।
कालू बाबा राजस्थान के पुष्कर के रहने वाले हैं। इजराइल में सुमित शर्मा की थाली के नाम से गोलान नॉर्थ में इनका रेस्टारेट है, जिस पर राजस्थानी भोजन परोसते हैं। स्थानीय लोगों के अलावा इजराइल के सैनिक भी कालू बाबा के होटल में बना खाना खा रहे हैं। बता दें कि कालू बाबा उर्फ सुमित शर्मा साल 2013 में इजराइल गए थे। इजराइल की रहने वाली युवती से शादी भी कर ली और वहीं पर बस गए। कालू बाबा के रेस्टोरेंट में बना शुद्ध शाकाहारी राजस्थानी भोजन का यहां हर कोई दीवाना है।
मीडिया से बातचीत में कालू बाबा कहते हैं कि इजराइल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। जंग छिड़ी तो यहां हालात लॉकडाउन जैसे हो गए। लोग पलायन कर रहे हैं, मगर कालू बाबा यहीं रहकर इजराइल के लोग और सैनिकों को भोजन मुहैया करवाकर इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहते हैं।
सुमित शर्मा उर्फ कालू बाबा रोजाना अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट पर भोजन तैयार करते हैं और सैनिकों के लिए भी पहुंचाते हैं। यूं तो भारत ने इजराइल-फिलीस्तीन जंग के बीच भारतीय की वतन वापसी के लिए ‘अजय अभियान’ चला रखा है, मगर कालू बाबा जंग के हालात में इजराइल को छोड़कर अपने देश नहीं लौटना चाहते।