Amritsar News: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकियों को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, कमिश्नरेट पुलिस और एसएसओसी टीम ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले अगस्त में भी 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.
Punjab News: पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (BKI) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर राज्य में संभावित लक्षित हत्याओं के मंसूबों को विफल कर दिया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां एक बयान में कहा कि इस मॉड्यूल का संचालन हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी कर रहा था जो नामित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है. हैप्पी अपने दो सहयोगियों अमेरिका के हरबीर सिंह और नवरूप सिंह के साथ मॉड्यूल का संचालन कर रहा था.
BKI के तीन गुर्गे गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर के गांव रामदास निवासी जसविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह और गुरप्रताप सिंह के रूप में हुई. गौरव यादव ने कहा, पुलिस ने उनके कब्जे से दो .32 बोर की पिस्तौल, तीन मैगजीन और 11 कारतूस बरामद किए हैं. डीजीपी गौरव यादव के अनुसार सूत्रों से कुछ इनपुट मिले थे कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के कुछ गुर्गे सीमांत इलाकों में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते है. जिसके बाद अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस और एसएसओसी टीम के साथ मिलकर अजनाला इलाके में नाकेबंदी की इस दौरान 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि उनको टारगेट किलिंग के टास्क मिले इनका उद्देश्य समाज में दहशत फैलाना था.
अगस्त में BKI के 4 गुर्गो की हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में मोहाली से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मेंबर और उनके 4 साथियों की गिरफ्तारी की गई थी. ये आरोपी लुधियाना और मोहाली में व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे. इनकी पहचान कुलवंत सिंह गुड्डू, नरिंदर सिंह उर्फ निंदी, अमरिंदर सिंह उर्फ कैप्टन, लवीश कुमार उर्फ लवी, परमप्रताप सिंह के रुप में हुई थी. इन आरोपियों से 2 पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए थे. कुलवंत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका बब्बर खालसा आंतकी संगठन से संबंध है.