निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जितना बिजनेस किया विवादों में भी उतना ही रही। फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंटे दिखे। कोई इसे कश्मीर की रियलिटी कहता तो किसी ने इसे प्रोपेगेंडा कहा।
करीब 14-15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ कमाए थे। अब दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मेकर्स ने इतने पैसे कमा लिए लेकिन उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं पर कितने खर्च किए। आशा पारेख ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखी नहीं है इसलिए वह किसी विवाद पर कुछ नहीं बोल सकती हैं।
मेकर्स पर उठाए सवाल
आशा पारेख न्यूज 18 इंडिया चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की फिल्में बननी चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया अगर लोगों को पसंद है तो बननी चाहिए। फिल्म के मेकर्स को निशाने पर लेते हुए आशा पारेख ने पूछा, ‘उनके मेकर्स ने 400 करोड़ रुपये कमाए तो उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं को कितने पैसे दिए? जो जम्मू में रहते हैं उनके पास पानी नहीं है बिजली नहीं है उन्होंने कितने पैसे दिए?’ आगे आशा पारेख ने कहा, ‘फिल्म डिस्ट्रीब्यूट का शेयर होगा, उनका शेयर होगा, 400 में से अगर 200 करोड़ भी उन्होंने बनाए तो 50 करोड़ भी तो दे सकते थे।’
आजकल के गाने नहीं पसंद
फिल्मों में आज के दौर की हीरोइनों पर आशा पारेख ने कहा, ‘तब से लेकर अब तक बहुत बदलाव आ गए हैं। हम पश्चिमी संस्कृति में ढल गए हैं। हमारी हीरोइनों के कपड़े ज्यादातर वेस्टर्न होते हैं। साड़ियां और सलवार कमीज तो होती नहीं ह। वक्त बदल गया है, म्यूजिक बदल गया है, लिरिक्स बदल गया है, आज के दौर का संगीत तो पसंद नहीं है। रिदम ज्यादा होता है और गाने के बोल सुनाई नहीं देते हैं। उस वक्त के गाने आज भी लोग सुनते हैं।’
गालियों पर रोक लगनी की कही बात
आज कल ओटीटी का दौर है। वेब सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है जिनमें गालियां भी खूब होती हैं। आशा पारेख ने कहा कि ‘शायद मैं पुराने ख्यालात की हूं लेकिन आज के वक्त में ओटीटी पर जो गंदे शब्द, गालियां दिखाई जाती हैं ये नहीं दिखाया जाना चाहिए। हम कोई मंडी में नहीं बैठे हैं। अगर हमारे बच्चे देखेंगे वह यही सीखेंगे। क्या यह ठीक है?