कहा-कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है
नई दिल्ली, 11 अक्तूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को बिगुल बज चुका है, इस चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस वह पार्टी है जो वह कहती है करके दिखाती है, छत्तीसगढ़ इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां फिर से कांग्रेस जीत हासिल करेगी क्योंकि कांग्रेस ने जनता के लिए जो कुछ भी किया वह कोई भी सरकार नहीं कर पाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और तिथियों का ऐलान हो चुका है। छत्तीसगढ़ जहां की वे प्रभारी है वहां पर दो चरणों में चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में सात नवंबर को और बाकी हिस्से में 17 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, कांग्रेस पांच साल से तैयार है यह कहना भी गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार नारा लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है और जनता का उन्हें भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करके दिखाती है, कांग्रेस वायदा करके नहीं मुकरती, कांग्रेस जुमलों की सरकार नहीं है, कांग्रेस का मतलब विश्वास, भरोसा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया। किसानों, आदिवासियों, भूमिहीन मजदूरों को पूरा न्याय दिया उनके हकों की रक्षा की उनकी हर जरूरत को पूरा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले के सिवाय कुछ नहीं देते। नरेंद्र मोदी ने कभी जनता से वादा किया था कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे पर आज तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में रैली करने गए थे आदिवासियों ने उनसे कहा था कि एक वायदा करके जाओ कि स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा पर ऐसा को वादा करके नहीं गए। उन्होंने कहा कि ये भाजपा वाले चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे करते है और चुनाव के बाद भूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम काम के दम पर कहते कि छत्तीसगढ़ में हमें प्रचंड बहुमत मिलेगा, पहले हमारे 68 विधायक जीते थे, उपचुनाव में तीन और जीते पर इस बार हमारे विधायक 75 पार होंगे। उन्होंने कहा कि हमने हर नागरिक को विकास का हिस्सा बनाया है, जनता को लगता है कि सरकार ने उन्हें कुछ न कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये किया गया है। आदिवासी क्षेत्र में वन उपज को प्रमुखता दी गई है आज वहां 67 वन उपज को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने वर्ष 2011 के बाद कोई आंकड़ा पेश नहीं किया यानी सरकार जरूरतमंदों को उनके हकों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी जरूरतमंद को उसके हकों से वंचित नहीं रखा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर बोली सैलजा
चार डिप्टी सीएम बनाने के फार्मूले पर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में ऐसा कोई फार्मूला नहीं है, कांग्रेस में कब फार्मूला बना और किसने इसकी घोषणा की इसका उन्हें कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सीएम हो या डिप्टी सीएम हाईकमान समय पर तय करता है पहले से कुछ नहीं होता है। इसके लिए हाईकमान ने किसी को भी अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो फीडबैक मिला इसको लेकर हाई कमान के सामने बात रखी है। प्रभारी ने जो लिस्ट बनाई उससे कांग्रेस कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने हमारे काम पर भी सवाल उठाए है।