भारत से पंजाबियों के लिए वीजा रोकने को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। अकाली दल ने इस मुद्दे पर सीएम मान की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही अकाली दल ने सीएम मान पर इल्जाम लगाया है कि वो बीजेपी से मिले हुए हैं।
दल ने कहा कि पंजाबियों के लिए वीजा बंद करने के भारत के फैसले पर सीएम मान की चुप्पी पंजाब के लोगों को महंगी पड़ रही है और हजारों पंजाबियों का जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सीएम पर भाजपा नेतृत्व से मिले होने का इल्जाम लगाया।
बड़े अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक बयान में कहा कि कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा रोकने का निर्णय ऐसे मौके पर आया है जब शादी का सीजन शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारी तादाद में पंजाबी परिवार रहते हैं। वे पंजाब में शादी करना पसंद करते हैं और कुछ परिवार उपचार के लिए पंजाब आते हैं।
बिक्रम सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सीएम मान की चुप्पी चौंकाने वाली है। उनकी चुप्पी से पता चलता है कि वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा के पंजाबी लोगों का वीजा बहाल नहीं किया गया तो इससे राज्य को भारी आर्थिक झटका लगेगा।