https://youtu.be/rXNDYr9k6IQ
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*आप हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है
यमुनानगर , अंबाला और कुरुक्षेत्र में वाटर लेवल लगातार कम हो रहा है
दादुपुर नलवी कैनाल को वॉटर रीचार्ज के लिए बनाया गया था
1987 में शुरुआत के बाद 2004 में प्रक्रिया शुरू हुई 926 एकड़ जमीन अधिग्रहण हुआ–अनुराग ढांडा
2009 में जब नहर का निर्माण हुआ उसके बाद वॉटर रिचार्ज में मदद मिली
2004 में जमीन अधिग्रहण हुआ 2009 में प्रोजेक्ट पूरा हुआ लेक़िन किसानों को मुआवजा नही मिला–अनुराग ढांडा
अगस्त 2018 में मौजूदा सरकार ने जमीन अधिग्रहण को डी-नोटिफाई कर दिया गया
खट्टर सहाब की सरकार से सवाल है सकस्फुल प्रोजेक्ट को क्यों बंद करके जमीन डी- नोटिफाई की गई–अनुराग ढांडा
सरकार से सवाल है क्या उनकी सोच में किसान आते ही नही है
खट्टर सरकार ने दादुपुर नलवी को डी- नोटिफाई करके इस क्षेत्र के किसानों की लाइफ लाइन काट दी है
किसानों को ना मुआवजा मिला औऱ ना ही जमीन वापसी हुई
ये कैनाल वाटर कमीशन से अपूर्व प्रोजेक्ट था
दादुपुर नलवी के मामले में पूर्व की हुड्डा सरकार
धर्म के नाम पर भरस्टाचार बीजेपी पार्टी की सरकार करती है–अनुराग ढांडा
*आम आदमी पार्टी का SYLपर हरियाणा में उनके स्टेंड पर बोले अनुराग ढांडा*
हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए हम तैयार
ज्वाइंट पीसी मैं मुख्यमंत्री को निमंत्रण देता हूँ साथ बैठे हम तैयार है
अनुराग ढांडा ने कहा मुख्यमंत्री हरियाणा जवाब दें जब हरियाणा ,पंजाब औऱ दिल्ली में उनकी सरकार थी तब क्यों नही एसवाईएल का समाधान नही हुआ हैं
अनुराग ढांडा ने कहा कांग्रेस और बीजेपी की केंद्र ,हरियाणा औऱ पंजाब में तीनों जगह सरकार रही
आप जात पात की राजनीति नही करती हम काम की बात करते है
दिल्ली के स्कूलों में जब कोई एडमिशन लेता है तो आप की सरकार जाति नही पूछती–अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा आप जाति और धर्म की नही बल्कि काम की राजनीति करती हैं
—-
*अनुराग ढांडा की मौजूदगी में कई लोग आप मे शामिल हुए*
उषा रानी झौझु कलां (बाढड़ा)वाइस चेयरपर्सन समेत बीजेपी ,इनेलो ,जेजेपी और कांग्रेस छोड़कर कई लोग आप में शामिल हुए
अनुराग ढांडा ने पार्टी का पटका पहनाकर ज्वाइंन करवाया