Kaun Banega Crorepati 15: बॉलूवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी का फेमस क्वीज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट करने में बिजी हैं। आपको बता दें कि बिग बी के लिए ये शो काफी खास है। इस केबीसी ने ही एक समय पर अमिताभ बच्चन के डूबते हुए करियर को एक नई पहचान दी थी। आज लोग इस शो को उनकी आवाज और उनकी होस्टिंग से ही पहचानते हैं। वहीं इस शो में कंटेस्टेंट्स के साथ साथ अमिताभ बच्चन भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि इस बार शो के नए एपिसोड में कुछ ऐसा खास होने वाला है जिसे देखकर खुद बिग बी भी फूट फूटकर रोने लगेंगे।
केबीसी 15 में मनाया जाएगा बिग बी का बर्थडे
जानकारी के अनुसार इस बार केबीसी 15 के नए एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का बर्थडे मनाया जाएगा। आगामी 11 अक्टूबर यानी कल अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे है। केबीसी पर हर साल उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार शो में बिग बी के जन्मदिन पर खास जश्न होगा। सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे के सेलिब्रेशन के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इन वीडियोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के छलके आंसू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अमिताभ बच्चन इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बोल रहे हैं- और कितना रुलाएंगे आप लोग? लोगों को टिश्यू देता हूं अब मेरी बारी आ गई है। इस मंच पर जो हमारा जन्मदिन मनाया जाता है वो सबसे उत्तम होता है। इस दौरान अमिताभ के आंसू छलक पड़ते हैं और वो चेयर से उठकर टिश्यू से अपने आंसू पोछने लगते हैं। बिग बी शो में अचानक ही फूट फूटकर रोने लगते हैं।
बिग बी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- हर साल सेलिब्रेशन बन जाता है और भी खास। बिग बी के बर्थडे पर सारे भारत को है इंविटेशन। केबीसी का ये स्पेशल एपिसोड अमिताभ बच्चन के बर्थडे (11 अक्टूबर) को एयर किया जाएगा।
बॉलीवुड स्टार्स ने बिग बी को किया विश वीडियो में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल बिग बी विश करते दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं- सर आपको ये देश और दुनिया बहुत प्यार करती है। इसके बाद एक्टर चिरंजीवी, बोमन ईरानी और विद्या बालन भी अमिताभ बच्चन को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां देते हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर केबीसी के सेट पर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा।