Arvind Kejriwal On Congress: आबकारी नीति घोटाले को फर्जी बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी घबराए हुए है। संजय सिंह मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया। AAP और Congress इंडिया गठबंधन में शामिल है।
Arvind Kejriwal On Congress: आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कई विपक्षी पार्टियों के नेता खुलकर आप का समर्थन कर चुके हैं। सभी ने एकसुर में कहा कि मौजूदा सरकार इंडिया गठबंधन से डर गयी है, इसीलिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर डराना चाहती है। लेकिन इस गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी यानी कांग्रेस ने अभी तक इस गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी है। आज जब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले तो इस घोटाले को फर्जी बताया और बात में कांग्रेस की खामोशी पर भी जवाब दिया।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली के सीएम आज गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए चल रहे काम को देखने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मौजूदा केंद्र सरकार अब तक कई घोटाले के आरोप लगाकर जांच करा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस घोटाले में भी कुछ नहीं मिला। सरकार वेवजह हमें परेशान कर रही है। लेकिन देश की जनता सब देख रही है।
कांग्रेस की खामोशी पर क्या बोले केजरीवाल
इसके बाद उनसे संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की ओर से खुलकर समर्थन नहीं किए जाने पर भी सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कोई साथ दें या ना दें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस जवाब के बाद वो फिर भाजपा पर बोलने लगे। उन्होंने कहा, “ED, CBI और इनकम टैक्स (IT) जैसी एजेंसियों के जरिए देश में डर का माहौल बना दिया है। बिजनेस, व्यापार, इंडस्ट्री में डर का माहौल है, यह देश के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे देश तरक्की नहीं कर सकता है। हम चाहते हैं कि चाइना से कंपटीशन करें। चाइना से कैसे कंपटीशन करेंगे, वहां घर-घर में इंडस्ट्री चल रही है। हमारे यहां जो बड़ी-बड़ी इंडिस्ट्री है उनको ही नहीं चलने दे रहे हैं। सबके पीछे एजेंसी छोड़ रखी है। ऐसे एजेंसी-एजेंसी का गेम खेलकर देश थोड़ी आगे बढ़ेगा। भय का महौल खत्म होना चाहिए।”