Union Home Minister Amit Shah On Left Wing Extremism: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (06 अक्टूबर) को वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्म बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि, ‘दो साल में वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।’
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, अर्जुन मुंडा और देवुसिंह चौहान भी शामिल हुए। बैठक में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने-अपने विधायकों के साथ हिस्सा लिया था।
बैठक में गृह सचिव अजय भाला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और एनआईए, एसएसबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी के महानिदेशकों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के गृह सचिव और मुख्य सचिव भी मौजूद थे।
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता के बाद अमित शाह ने कहा कि, ”आने वाले इन दो साल में वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। पिछले 4 दशकों में वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों में सबसे कम हिंसा और मौतें 2022 में दर्ज की गईं हैं।”
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah chairs the Review Meeting on Left Wing Extremism (LWE), in Delhi. pic.twitter.com/UHqTZkotgt
— ANI (@ANI) October 6, 2023
उन्होंने कहा, दो साल में देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, नक्सलवाद मानवता के लिए अभिशाप है और हम इसे इसके सभी रूपों में उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अधिकारियों ने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों में हिंसक घटनाओं में 2010 की तुलना में 2022 में 77 फीसदी की कमी आई है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश में वामपंथी सुरक्षा स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। केंद्र सरकार ने 2015 में एलडब्ल्यूई से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना’ को मंजूरी दी थी। अधिकारियों ने कहा कि नीति में सुरक्षा संबंधी उपायों, विकास हस्तक्षेपों, स्थानीय समुदायों के अधिकारों और हकदारियों को सुनिश्चित करने आदि को शामिल करते हुए एक बहु-आयामी रणनीति की परिकल्पना की गई है।