Pm Modi Jodhpur Speech: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राज्य के लोगों को 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। जोधपुर पहुंच कर पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर रावण का चबूतरा सभा स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने अपना संबोधन दिया।
हमारी सरकार अब 600 रुपये में सिलेंडर देगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा। अब माता बहनें धूमधाम से त्योहार मना सकेंगी।
इन परियोजनाओं से रोजगार बढ़ेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं के आने से सुविधाएं बढ़ेंगी। जब सुविधाएं बढ़ेंगी तब पर्यटन भी बढ़ेंगे। अगर पर्यटन बढ़ेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा। टैक्सी वाले, ठेले वाले, छोटे-छोटे दुकानदारों को अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आपने लाल डायरी के बारे में सुना है? उन्होंने कहा कि लाल डायरी के राज बाहर आने चाहिए या नहीं? लेकिन क्या आपको लगता है कि कांग्रेस वाले लाल डायरी के राज बाहर आने देंगे क्या? लाल डायरी का राज बाहर कौन लाएगा? भाजपा आएगी इस लाल डायरी के राज खोलेगी। भाजपा ही भ्रष्टाचार को मिटाएगी।
भाजपा का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाने का है। ये काम मोदी नहीं बल्कि आपके एक वोट कर सकता है। आपके वोट की ताकत से भाजपा सरकार बनेगी और राजस्थान पर्यटन में नंबर 1 बनेगा।
कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया
जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे माफियाओं के खिलाफ BJP सख्त कार्रवाई करेगी।
राजस्थान में हर त्योहार पर पत्थरबाजी की खबर आती है: PM
जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा कि क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाजी की खबरें न आती हों। जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिन दहाड़े गैंगवॉर होती है।