WATCH VIDEO
https://youtu.be/zfZ9r4Qk8pE
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
गृह मंत्री अनिल विज का SYL पर बयान
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं हरियाणा की जनता SYL का पानी लेने को लेकर सालों से इंतजार कर रही है पर पंजाब अपनी हठ-धर्मिता छोड़ नही रहा
मुझे उम्मीद है जिस भाषा मे आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को कहा है इससे SYL का रास्ता प्रशस्त होगा–विज
केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले भी कई प्रयास किये जा चुके लेकिन पंजाब मानता ही नही जब पंजाब मानता ही नही फिर क्या हल है इसका हल तो फिर सुप्रीम कोर्ट ही करेगी–विज
पंजाब के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने कहा 1 बूंद भी पानी हरियाणा को नही देगे यह अलग बात है यही बात सुप्रीम कोर्ट में कहे तो इनको माकुल जवाब भी दिया जाएगा–विज
हमारा फ़ेडरल स्ट्रक्चर है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नही की भिन्न भिन्न राज्य अपने हिसाब से कार्य करे–विज
सुप्रीम कोर्ट के सामने हठ-धर्मिता नही चल सकती–विज
SYL पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब अंजाम की तरफ बढ़ रहा है–विज
*हिन्दू संगठनो द्वारा महापंचायत की गई जिसमें कांग्रेस विधायक मामन खान की अग्रिम जमानत पर रोष व्यक्त किया गया है और मोनू मानेसर का समर्थन किया गया इस पर विज ने दी प्रतिक्रिया*
इस मामले की तह तक जाएगे जब तक कुछ पता ना हो कुछ भी कहना ठीक नही
*पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह बीजेपी को दी गई चेतावनी पर बोले विज*
इस प्रकार से खुले में बीरेंद्र सिंह को यह बात नही करनी चाहिए उनको अंदर बैठकर बात करने का अधिकार मिलता है
यह फैसले हम नही करते किसके साथ गठबंधन करे और नही यह फैसला हाई कमान करता है
बीरेंद्र सिंह द्वारा दिये गए बयानों से जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नही निकालता
*मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित बच्चो वाले मामले पर बोले विज*
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित लोगों के लिए पेंशन की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है यह सारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
जहा तक उनकी बीमारी की दवाई का सवाल है वह काफी महंगी दवाई आती है और केंद्र सरकार सबको फ्री देती है
उसके लिए कंडीशन यही लगाई है कि मेडिकल रिपोर्ट चंड़ीगढ़ पीजीआई की होनी चाहिए हर क्षेत्र के लिए हस्पताल निश्चित किये हुए है