72 वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन
36 टीमों के कुल 2500 खिलाड़ी ले रहे हैं कार्यक्रम में भाग
पुलिस की नौकरी और कुश्ती का दंगल एक जैसा
पुलिस की सेवा में हमें अपराधी तो वहीं कुश्ती में विपक्षी पहलवान को करना होता है चित
खेल को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार कर रही है लगातार काम
कुश्ती,कबड्डी जैसे खेल हमारे ग्राम जीवन का हिस्सा,खेलों से टीम भावना और अनुशासन बनता है जीवन का हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है जो फिट है वह हिट है
एशियन गेम्स में अब तक 16 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
खिलाड़ियों को नौकरी में हरियाणा सरकार ने दिया है विशेष आरक्षण
कैच दैम यंग की पॉलिसी के तहत खेल और खिलाड़ियों का विकास कर रही है सरकार
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को हरियाणा में दी जाने वाली 6 करोड़ की राशि विश्व में सर्वाधिक
ग्राम स्तर तक खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यायामशालाएं और स्टेडियम का कर रहे हैं निर्माण