Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के जवानों ने कई आतंकियों को घेर लिया है। सेना के जवानों और दहशतगर्दों के बीच गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुलगाम के निज्जर इलाके मुठभेड़ में जारी है। बता दें कि सेना के जवानों को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आतंकियों के घुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सेना के जवानों से निज्जर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को घेरने में कामयाब रहे। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी है।
#WATCH | J&K: An encounter broke out between terrorists and police forces at the Kujjar area of Kulgam.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/nMLODr6woz
— ANI (@ANI) October 4, 2023
मंगलवार को 2 आतंकी ढ़ेर
इससे पहले मंगलवार को राजौरी के कालाकोट के जंगल में सेना ने दो दहशतगर्दों को ढे़र किया है। इस मुठभेड़ में तीन पैराकमांडो घायल हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को कालाकोट के जंगल में जवानों को आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढ़ेर किया। 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के तीन जवान भी चोटिल हुए हैं।
48 घंटे से चल रहा आपरेशन
कालाकोट के जंगल में 48 घंटों तक सेना का सर्च ऑपरेशन चला था। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान आपरेशन में लगे हुए थे। गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले ही अनंतनाग के कोकेरनाग में सात दिनों तक आतंकी आपरेशन चला था। इसमें सेना के दो अधिकारी व एक जवान शहीद हो गए थे वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के भी एक डीएसपी ने शहादत दी।