https://youtu.be/dPyNRGd1J9M
कृषि मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पमणी सवागत योग्य है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसका निर्माण हो अन्यथा सख्त आदेश देंगे
अगली सुनवाई में उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश कर दे कि इस नहर का निर्माण किस एजेंसी के द्वारा हों
या केंद्र इसमें किसी एजेंसी को लेकर निर्णय ले
जेपी दलाल ने कहा एसवाईएल नहर की उम्र काफी हो चुकी है उसमें दरार आ गई है पैरलर नहर बननी चाहिए
मंडियों में खरीद को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी हो बयान बाजी करने के लिए बयानबाजी करते है
धान की 5 मीट्रिक टन से ज्यादा खरीद कर चुके है , पँजाब में जहां आम आदमी परतीं की सरकार है एक सप्ताह बाद उन्होंने खरीद शुरू कि है जबकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बाजरे की खरीद नही कर रही
80 हजार मीट्रिक टन हैफेड के माध्यम से बाजरे की खरीद कर चुके है
किसानो के चहरे पर मुस्कान है कि खरीद हो रही है
किसान मेले को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि 8 , 9 व 10 ओकटुबर को हिसार में किसान मेला होगा
प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा
हरियाणा के किसानों से अपील करूंगा कि जयदा से जयदा संख्या में आएं मैं उनके सवागत के लिए मैं वहां रहूँगा
इसमे उन्नत किस्म के उपकरण व बीज होंगे जिसकी जानकारी किसानों को दी जाएगी