इटली के वेनिस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे। जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस मीथेन गैस से चलती थी, ऐसे में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस वजह से कई लोग जिंदा जल गए। घटना के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए वहां के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने फेसबुक पर लिखा कि आज शाम हमारे समुदाय में एक त्रासदी हुई है। उन्होंने दुर्घटना स्थल को ‘एक सर्वनाशकारी दृश्य’ बताया। वहीं वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका जिया ने बताया कि कम से कम 21 लोगों की जान गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मृतकों और घायलों में केवल इटालियंस ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बस वेनिस के ऐतिहासिक केंद्र से कैंपिंग साइट पर लौट रही थी, शाम करीब 7.30 बजे वो अनियंत्रित होकर पुल से पलट गई। उसमें मीथेन थी, ऐसे में तुरंत आग लग गई। घटना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचते, तब तक काफी ज्यादा नुकसान हो चुका था।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं इस घटना को लेकर मेयर लुइगी ब्रुगनारो और परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी के संपर्क में हूं।
#WATCH | At least 21 people died after a city bus carrying tourists to a campground crashed off an overpass near Venice in northern Italy and caught fire, the city's prefect Michele Di Bari said: Reuters pic.twitter.com/rMNjksucn0
— ANI (@ANI) October 3, 2023
ड्राइवर था अस्वस्थ्य?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि ड्राइवर का अचानक बीमार पड़ना या अस्वस्थ हो जाना हादसे का कारण हो सकता है। हालांकि इसकी जांच अभी जारी है। इल कोरिएरे डेला सेरा अखबार के मुताबिक बैरियर को तोड़ने के बाद बस पुल से नीचे उतर गई और लगभग 100 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिरी। अखबार ने दावा किया कि बिजली लाइनों के टकराने की वजह से उसमें आग लगी। जिससे कई लोग जिंदा जल गए।