Delhi News: दिल्ली से अमृतसर आवागमन करने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है और इसके लिए हाल ही में ड्रोन से सर्वे किया गया है. सर्वे कर के इसके रूट और ट्रैक के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रूट की लंबाई लगभग 476 किलोमीटर होगी. बुलेट ट्रेन किस जिले में कितने नाले, नहरें, ड्रेन, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे को क्रॉस करेगी? कहां सुरंग बनेगी, कहां स्टेशन बनेंगे? इन सभी जानकारियों से संबंधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है.
हरियाणा के 136 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक के रूट में हर जिले में एक स्टेशन बनाया जाएगा. इससे पहले बुलेट ट्रेन को बहादुरगढ़ के रास्ते चलाने का सर्वे किया गया था. जिसमें दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ रोहतक-जींद-अमृतसर तक इसका सर्वे किया गया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट के कमर्शियल विजन के तहत अब दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन, दिल्ली से हरियाणा के झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिलों के कुल 136 गावों से गुजरेगी और 175 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
बुलेट की तर्ज पर यह ट्रेन सीधी चलेगी. इसके अनुसार ही रूम डिजाइन किया गया है. बुलेट ट्रेन का रूट 400 किमी प्रतिघंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा. जिस पर 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन. बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अमृतसर तक कि यात्रा समय मे दो घंटे की कमी आ जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर 61 हजार करोड़ की लागत आने का अनुमान है.