चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
https://youtu.be/D1LSuITGEPM
*”आप” हरियाणा प्रचार समिति के चेयरमैन अशोक तंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
15 सितंबर से आप ने हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान शुरू किया है
करीब 4 हज़ार वार्डों में इस अभियान के जरिए अब तक 10 लाख लोगों तक पहुंचे है
लोगों की समस्या को समझने की कोशिश की गई है — अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा भिवानी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था हमारे कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाए उनकी समस्याएं सुनें
हरियाणा में लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है
हरियाणा में आप का सबसे बड़ा संगठन बनेगा
समावेशी संगठन आम आदमी पार्टी हरियाणा में बनाएगी– अशोक तंवर
हरियाणा में परिवर्तन सुनिश्चित होगा ये साफ होगा
हरियाणा में शिक्षा मंत्री 5 दिन बीतने के चित्रा सरवारा के स्कूल दिखाने के बयान पर कोई जवाब नही दिया– अशोक तंवर
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन चलाया अब सरकार ने बिजली के बिल का सर्कल ही बदल दिया है
हरियाणा में 14 लाख युवाओ ने नौकरी के लिए फार्म भरा उसमें से सिर्फ 4 हजार को नौकरी मिली है
राशन कार्ड कटे है और गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है– अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा हम सरकार का ध्यान लोगों के मूलभूत सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं
—
हरियाणा में कांग्रेस के पास 9 साल से संगठन नही है
कांग्रेस के पास लोकसभा के लिए उम्मीदवार ही नही है
राजनीतिक हमारे निंदक है ये इसी तरह बोलते रहेंगे
बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया था एनडीए की बैठक में जेजेपी शामिल थी
।
बीरेंद्र सिंह ने तो अपनी आवाज सुना दी है लेकिन कितनी सुनी जाती है ये देखना होगा
राजनीतिक विश्लेषक ये बोल रहे है लोगों को उम्मीद थी वैसा धमाका नही हुआ
तंवर ने कहा फैसला चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार को करना है लेकिन जिस तरह सरकार पर सवाल उठाए है उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए
चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ आप का अभी कोई कम्युनिकेशन नही हुआ है जरूरत पड़ने पर समय आने पर देखा जाएगा– अशोक तंवर