चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
https://youtu.be/_oM6ivqsENI
*हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
चुनाव आयोग का प्रयास है जो पारदर्शिता संभव है वो जरूर बरती जाए
हमारा काम वोटर लिस्ट बिना किसी गलती के और पूरी तरह पारदर्शी बनाना है
5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी– अनुराग अग्रवाल
27 अक्टूबर के बाद में इलेक्ट्रोल रोल उपलब्ध रहेंगे– अनुराग अग्रवाल
चुनाव आयोग के पोर्टल पर भी मतदाता अपना नाम सूची में देख सकते है और कोई करेक्शन है तो उसे ठीक करवा सकते है– अनुराग अग्रवाल
हरियाणा में जिसका भी वोट नही है वो फॉर्म 6 भरकर उसके साथ 3 प्रूफ लगकर भर सकता है– अनुराग अग्रवाल
इसमे फ़ोटो , एड्रेस प्रूफ और ऐज प्रूफ़ शामिल है– अनुराग अग्रवाल
इसमें अप्लाई करने वाले वोटर्स का नवम्बर तक सभी के वोटर आईडी कार्ड बनाकर भेज दिए जायेंगे– अनुराग अग्रवाल
हरियाणा में 18 से 19 साल के नए वोटर्स का वोट बनवाने का प्रतिशत 4.29 प्रतिशत होना चाहिए था जो 1.72 प्रतिशत है — अनुराग अग्रवाल
इसके लिए हम जागरूकता अभियान भी चला रहे है
अनुराग अग्रवाल ने कहा 2 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2006 के दौरान जिनका जन्म हुआ है वो अपना वोट बनाएं
ऐसे वोटर्स 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक फॉर्म – 6 भरकर पा सकते है आकर्षण इनाम
इसमे इनाम के तौर पर 3 लेपटॉप , 2 स्मार्टफोन और 100 पेनड्राइव दिए जाएंगे
अनुराग अग्रवाल ने कहा इसके लिए ड्रा निकाला जाएगा