महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी उज्जैन में एक नाबालिक लड़की संग कथित तौर पर रेप का मामला थमा ही नहीं था, कि जालंधर से बिहार के मोतिहारी जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में छेड़खानी का मामला सामने आ गया।
बताया जा रहा है कि 550 किलोमीटर के सफर में एक सफाईकर्मी चलती ट्रेन में लड़की को परेशान करता रहा। लड़की 12 घंटे तक डर के साये में सफर करती रही। लेकिन, मुजफ्फरपुर पहुंचते ही एक पुलिसकर्मी की नजर सफाईकर्मी की हरकतों पर पड़ी और लड़की की आबरू बाल-बाल बच गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जालंधर में एएनएम की छात्रा स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा देने के लिए अपनी दोस्त के साथ बिहार के मोतिहारी गरीब रथ एक्सप्रेस से 27 सितंबर की सुबह 5:15 बजे रवाना हुई। एक्सप्रेस जैसे ही रात 9 बजे के करीब लखनऊ पहुंची, एक सफाईकर्मी की गंदी नजर लड़की पर पड़ गई। बार-बार सफाईकर्मी लड़की को परेशान करने लगा। पीड़ित लड़की के मुताबिक, कभी मोबाइल चार्जिंग के बहाने तो कभी खाने-पीने की जबरन चीजें देने के बहाने करीब आने की और छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा।
डर के साये में 550 किलोमीटर का सफर
पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब 12 घंटे और 550 किलोमीटर बीत जाने के बाद एक पुलिसकर्मी की नजर सफाईकर्मी की हरकतों पर पड़ी। जिसके बाद लड़की और ट्रेन के अन्य यात्रियों की शिकायत पर सफाईकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन आते ही आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सौरभ शर्मा है। आरोपी आगरा जिले के पीनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।